Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव अब अपने तीसरे चरण में प्रवेश कर चुका है पहले दो चरणों में मतदान संपन्न होने के बाद राजनीतिक दलों ने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू कर दिया है। इस बीच, तीसरे चरण के मतदान से पहले, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ईवीएम को लेकर एक बड़ा दावा किया है। पश्चिम बंगाल के फरक्का में आयोजित एक चुनावी रैली में, ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि उन्हें आशंका है कि भाजपा चुनाव परिणामों में हेराफेरी कर सकती है, क्योंकि कई ईवीएम गायब हैं।उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा जारी ताजा आंकड़ों से पता चलता है कि मतदान प्रतिशत में अचानक उछाल चिंताजनक है।
ममता बनर्जी ने उठाए सवाल
ममता बनर्जी ने कहा कि मतदान प्रतिशत में अचानक उछाल न केवल परेशान करने वाली बात है, बल्कि ईवीएम की विश्वसनीयता के बारे में भी गंभीर आशंकाएं पैदा करती है। चुनाव आयोग को ईवीएम बनाने वालों के नाम सार्वजनिक करने चाहिए, क्योंकि बीजेपी चुनाव जीतने के लिए किसी भी हद तक गिर सकती है विरोधी दलों से कहूंगी कि अपने-अपने यहां ईवीएम पर नजर रखें. मुझे संदेह है कि मतदान का प्रतिशत किस तरह बढ़ सकता है? हम चुनाव आयोग को पत्र लिखेंगे और सभी से कहेंगे कि चुनाव आयोग से मिलें। ईवीएम और उस चिप पर नजर रखें. रात में ये लोग जाकर ताला तोड़कर मशीन बदल रहे हैं और बीजेपी को वोट दे रहे हैं।
There are apprehensions of manipulation of results by BJP, several EVMs missing: Mamata at Farakka rally in Bengal
— Press Trust of India (@PTI_News) May 1, 2024
कितने प्रतिशत हुआ मतदान?
दरअसल, चुनाव आयोग ने 19 अप्रैल और 26 अप्रैल को हुए पहले दो चरणों के मतदान का प्रतिशत 30 अप्रैल की शाम को जारी कर दिया, चुनाव आयोग के मुताबिक, मौजूदा लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 66.14 फीसदी और दूसरे चरण में 66.71 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है। बता दें कि देश में सात चरणों में लोकसभा चुनाव हो रहा है, 19 और 26 अप्रैल को दो चरणों के लिए वोटिंग हो चुकी है बाकी पांच चरणों के लिए मतदान 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को होंगे, जबकि वोटों की गिनती 4 जून को होगी।
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: राहुल गांधी की तारीफ करते नजर आए पाकिस्तान के पूर्व मंत्री, BJP ने उठाए सवाल
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।