Lok Sabha Election 2024: असम में अमित शाह की चुनावी चुनौती, चीन-भारत को लेकर कही ये बड़ी बात

0

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले लगातार रैली और सभाएं की जा रही है। इसी क्रम में आज (मंगलावर) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने असम के लखीमपुर में एक रैली को संबोधित किया। जहां उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार के तहत चीन एक इंच भी जमीन का अतिक्रमण नहीं कर सकता।

असम के लोगों ने नहीं भूला

जनसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि असम के लोग कभी नहीं भूलेंगे कि कैसे चीनी आक्रमण के दौरान जवाहरलाल नेहरू ने असम को ‘बाय-बाय’ कहा था। पीएम मोदी की सरकार के तहत, चीन हमारी एक इंच जमीन का भी अतिक्रमण नहीं कर सका। असम और अरुणाचल प्रदेश 1962 को कभी नहीं भूल सकते।” उन्होंने कहा कि केंद्र में बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार ने बांग्लादेश के साथ देश की सीमा को सुरक्षित किया और घुसपैठ रोकी।

 

ये भी पढ़ें- Delhi Excise Policy Case: अरविंद केजरीवाल को हाईकोर्ट से झटका, गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका खारिज

 

हमने किसी भी क्षेत्र को नहीं खोया

इस साल की शुरुआत में अमित शाह ने केंद्र के रुख पर जोर देते हुए कहा था कि पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ महीनों से चले आ रहे सैन्य गतिरोध में भारत ने किसी भी क्षेत्र को नहीं खोया है। उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि “कुछ दिन पहले, राहुल गांधी कह रहे थे कि हमें असम की संस्कृति को बचाने की जरूरत है। मैं उन्हें याद दिलाना चाहता हूं कि उनकी दादी ने असम के साथ क्या किया था। हजारों युवाओं को गुमराह किया गया और मार दिया गया।

असम में नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए शाह ने कहा कि “मोदी जी के दस साल असम में परिवर्तन का दशक रहे हैं। पिछले 10 वर्षों में, हमने विभिन्न शांति समझौते और विकास परियोजनाएं संपन्न की हैं। मुझे यकीन है कि आने वाले वर्षों में असम एक विकसित राज्य बन जाएगा।

 

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election: पीलीभीत रैली में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना, कहा- कांग्रेस के मन में राम के लिए ज़हर है

 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.