Lok Sabha Election 2024: बीफ शॉप पर अकबरुद्दीन ओवैसी ने लगाया जिंदाबाद का नारा, निरमला सीतारमण ने की कड़े शब्दों में निंदा

0

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर रखते हुए ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (AIMIM) के सांसद असदुद्दीन ओवैसी के चुनाव प्रचार का एक वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर अब केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बयान सामने आया है। निर्मला सीतारमण ने असदुद्दीन ओवैसी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनके राजनीतिक बयान हमेशा अभद्र होता है। वित्त मंत्री ने कहा कि मुझे उनके ऐसे बयानों पर हैरानी नहीं होती है, सीतारमण ने कहा कि उनके छोटे भाई (अकबरुद्दीन ओवैसी) भी, जो विधायक हैं, ऐसे बयान देने में एक्सपर्ट हैं।

ओवैसी के बहानों से नहीं होती हैरानी

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि मुझे इन लोगों के बयानों पर आश्चर्य नहीं होता है, क्योंकि असदुद्दीन ओवैसी और उनके भाई इसी तरह के भड़काऊ बयान देते रहते हैं। गौरतलब है कि वायरल वीडियो में AIMIM सांसद अपने चुनाव प्रचार के दौरान मांस की एक दुकान पर जाते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो के मुताबिक इस दुकान पर रेहान बीफ शॉप लिखा है। वीडियो के अनुसार असदुद्दीन ओवैसी इस दुकान पर पहुंचने के दौरान बोर्ड पर लिखा नाम पढ़ते हैं इसके बाद वो कहते नजर आते हैं कि रेहान बीफ शॉप जिंदाबाद चलते-चलते उन्होंने कहा कि काटते रहो आप।

माधवी लता दे रहीं हैदराबाद सीट पर चुनौती

तेलंगाना की हैदराबाद लोकसभा सीट से 4 बार के सांसद असदुद्दीन ओवैसी चुनावी मैदान में हैं उनके सामने बीजेपी ने सामाजिक कार्यकर्ता और हिंदूवादी चेहरे के तौर पर पहचान रखने वालीं माधवी लता को टिकट दिया है। इन दोनों नेताओं के बीच लगातार जुबानी जंग छिड़ी हुई है तेलंगाना की 17 लोकसभा सीटों पर 13 मई को चौथे चरण में वोटिंग होनी है।

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: पहले चरण की वोटिंग के बाद भी दोनों गठबंधन के एक जैसे हालात, अमेठी और रायबरेली से कौन लड़ेगा चुनाव?

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.