Lok Sabha Election 2024: एके एंटनी ने अपने ही बेटे के लिए की हार कामना, बीजेपी में शामिल होने पर जताई नाराज़गी

0

2024 के लोकसभा चुनावों में अब कुछ ही दिनों का समय बचा है इससे पहले चुनावी खेल शुरु हो चुका है। कांग्रेस के दिग्गज नेता एके एंटनी ने आज (मंगलवार) अपने बेटे अनिल के एंटनी की हार की दुआ की है। आपको बता दें कि पिता कांग्रेस तो वहीं बेटा केरल की पथानामथिट्टा लोकसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार है।

एंके एंटनी पूर्ण बहुमत से जीतेंगे

एके एंटनी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि उनका बेटा हार जाए, और उनके प्रतिद्वंद्वी एंटो एंटनी जीतें, साथ ही उन्होंने कांग्रेस नेताओं के बच्चों के बीजेपी में शामिल होने की हरकत को भी गलत बताया है। उन्होंने कांग्रेस पार्टी के लिए प्रचार के लिए तिरुवनंतपुरम से बाहर नहीं जाने का कारण स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का हवाला दिया। उन्होंने कहा कि भले ही वह पथानामथिट्टा में प्रचार के लिए नहीं गए, लेकिन एंटो एंटनी पूर्ण बहुमत से जीतेंगे।

एंटनी ने कहा कि मेरे लिए, परिवार और राजनीति अलग-अलग हैं। यह रुख नया नहीं है मैंने केएसयू में अपने दिनों से ही इसे बरकरार रखा है। केरल छात्र संघ (केएसयू) केरल में कांग्रेस का छात्र संगठन है। अपने बेटे की राजनीति के बारे में बार-बार पूछे गए सवालों पर प्रतिक्रिया देते हुए एके एंटनी ने कहा, कांग्रेस मेरा धर्म है।

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: असम में अमित शाह की चुनावी चुनौती, चीन-भारत को लेकर कही ये बड़ी बात

 

पिता की टिप्पणी पर पलटवार

वहीं अपने पिता की टिप्पणी पर पलटवार करते हुए अनिल एंटनी ने कहा कि कांग्रेस में पुराने नेता हैं और उन्हें मौजूदा सांसद और कांग्रेस सदस्य एंटो एंटनी का समर्थन करने के लिए केवल उनके पिता, पूर्व रक्षा मंत्री के प्रति सहानुभूति है। जिन्होंने हाल ही में पुलवामा पर बयान देकर विवाद खड़ा कर दिया था। अनिल ने आगे कहा कि वे खुद पथानामथिट्टा में जीत हासिल करेंगे।

 

ये भी पढ़ें- Political Update: 10 साल बाद कांग्रेस में वापसी, बीजेपी का साथ छोड़कर कांग्रेस में लौटे पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह

 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.