Lok Sabha Election 2024: आतिशी सिंह ईडी के उन दावों पर प्रतिक्रिया दी है जिसमें नियमों का उल्लंघन कर आप को विदेशों से फंडिंग मिलने की बात कही गई है। जिसमें उन्होनें कहा है कि शराब घोटाले और स्वाति मालीवाल प्रकरण फेल होने के बाद अब बीजेपी ये नया मामला सामने लाई है। कल एक और मामला आएगा इससे साफ़ ज़ाहिर है बीजेपी दिल्ली और पंजाब की सभी बीस सीट हार रही है ये सब चलने वाला नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से जानता बहुत नाराज़ है ये ईडी नहीं, बीजेपी की कार्रवाई है ये कई साल पुराना मामला है, जिस पर सारे जवाब ईडी, सीबीआई, एमएचए और चुनाव आयोग को दिए जा चुके हैं।
25 मई को दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों पर मतदान
इसी कड़ी में दिल्ली की मंत्री ने आरोप लगाया है कि यह आम आदमी पार्टी को बदनाम करने की साजिश है उन्होंने कहा है कि हर चुनाव से पहले बीजेपी ऐसा करती है अगले 4 दिनों में कई ऐसे गलत आरोप लगाये जाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल डरे हुए हैं।
दिल्ली में लोकसभा चुनाव से पहले सियासी पारा सातवें आसमना पर है 25 मई को दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों पर मतदान किया जाएगा। यहां मुकाबला बीजेपी और आप-कांग्रेस के इंडिया गठबंधन के बीच है, आम आदमी पार्टी और बीजेपी एक दूसरे पर हमलावर हैं दिल्ली के सीएम केजरीवाल जेल से अंतरिम जमानत पर बाहर निकले के बाद इंडिया गठबंधन के नेताओं के पक्ष में दिल्ली से लेकर अलग-अलग जगहों पर प्रचार कर रहे हैं जहां तक पंजाब की बात है, यहां पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी अलग-अलग चुनाव लड़ रही है दिल्ली के अलावा गुजरात और हरियाणा में आप और कांग्रेस के बीच गठबंधन हुआ है।
गौरतलब है कि लोकसभा चुनावों चार चरणों के मतदान पूरे हो चुके है, अब पांचवें चरण में मतदान आज यानी 20 मई को किया जा रहा है। आज के चरण में उत्तर प्रदेश के सबसे चर्चित रायबरेली और अमेठी सीटों पर भी मतदान हो रहा है, पांचवें चरण में 8 राज्यों के 49 सीटों पर 20 मई को वोट डाले जाएंगे।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।