आखिर वोट देने के बाद क्यों गुस्से से निकली गौहर खान, बहुत कन्ज्यूरिंग है और कोई व्यवस्था नहीं है?
जैसा कि आप सभी जानते ही हैं कि पूरे देश भर में लोकसभा चुनाव 2024 की प्रक्रिया चल रही है. तो वैसे ही आज मुंबई के अंदर पांचवें चरण में इलेक्शन प्रक्रिया थी. मुंबई कैसी जगह है जहां पर बहुत से सितारे मौजुद है. बहुत से बड़े-बड़े फिल्म से तारे जैसे कि शाहरुख खान सलमान खान आमिर खान अक्षय कुमार और भी कई लोगों ने वोट दिया. इसके अलावा गौहर खान बी वोटिंग स्टेशन पर अपना वोट दर्ज करने गई. लेकिन वोट देने के बाद वह अपने पोलिंग स्टेशन से बहुत गुस्से में बाहर आई थी लेकिन ऐसा क्यों?, आइए जानते हैं.
पोलिंग स्टेशन पर क्यों तमतमाई गौहर खान
हाल ही में गौहर करने वोटिंग पोल से बाहर आने के बाद गाड़ी में अपनी वीडियो शेयर की उसे वीडियो के अंदर गौहर खान काफी खुश होकर अपनी फिंगर शो कर कर बताती है कि उन्होंने वोट कास्ट कर दिया है और उसके बाद वह कैमरा अपनी मां की तरफ मोड़ती है और कहती है कि मेरी मां ने भी वोट दे दिया है. गौहर खान बताया कि इतने सारे लोग होने की वजह से कई बात बोरिंग स्टेशन में बहुत ज्यादा फ्रस्ट्रेशन हो जाती है लेकिन उसके बाद भी यह आपका अधिकार है तब भी उसके लिए सहकर भी आप वोट देने जरूर जाइए. गौहर खान बोला थोड़ी मेहनत करी अपनी वोटिंग आईडी धुंधिया और देखिए कि आपका नाम कहां पोलिंग स्टेशन में दर्द हुआ है.
गौहर खान आगे कहा कि वोटिंग हमारे देश की लोकतंत्र के लिए काफी अच्छी है और अगर हम वोट नहीं देते तो हमारे लोग तंत्र को खतरा है. आज उन्होंने कहा हमारे भारत का लोकतंत्र पूरे देश का सबसे बड़ा लोकतंत्र है इसको बचा के रखना बहुत जरूरी है. जो विकास ,आबादी और भाईचारा में भी सबसे ऊपर है.
इन दिक्कतों का सामना करना पड़ा गौहर खान को
एक वीडियो के अंदर जब गौहर खान वोट डालने गई थी उसके बाद जब वह पुलिस स्टेशन से बाहर आई थी तब वह बहुत गुस्से में तमतमाई हुई नजर आ रही थी. उनसे उनका वोटिंग एक्सपीरियंस पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि बहुत ज्यादा कंफ्यूजिंग है और कोई भी व्यवस्था अच्छे से नहीं की गई है. गौहर खान बताया कि वह वोटिंग करने के लिए एक पुलिस स्टेशन से दूसरे पोलिंग स्टेशन तक शक्कर काट रही थी उनका नाम उसे लिस्ट में शामिल नही था.