Kane की गैरमौजूदगी में बदली New Zealand की पूरी टीम, Ferguson करेंगे Blackcaps की कप्तानी

0

Lockie Ferguson: न्यूजीलैंड बोर्ड ने बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए अपनी नई टीम का ऐलान कर दिया है. जहां पहली बार टीम की कमान तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन को सौंपी गई है. इसके साथ ही विश्व कप को देखते हुए इस सीरीज के लिए कई स्टार खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. हालांकि ट्रेंट बोल्ट टीम का हिस्सा हैं. सीरीज की बात करें तो बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 21 सितंबर से शुरू होगी. सीरीज का दूसरा मैच 23 सितंबर और आखिरी मैच 26 सितंबर को ढाका में होगा.

लॉकी फर्ग्यूसन करेंगे टीम की कप्तानी 

गौरतलब है कि केन विलियमसन की चोट के कारण बोर्ड ने उन्हें इस सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं किया है. विलियमसन की अनुपस्थिति में टीम की कमान फर्ग्यूसन को सौंपी गई है. चयनकर्ताओं ने यह कदम आगामी विश्व कप को देखते हुए उठाया है. बता दें कि इस सीरीज के लिए कार्यवाहक कप्तान टॉम लैथम, टिम साउदी समेत कई खिलाड़ियों (ग्लेन फिलिप, डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी, मिशेल सेंटनर) को आराम दिया गया है.

ये भी पढ़ें- “दिमाग में गूंजता है आपका नाम…” मैच से पहले Virat Kohli से मुलाकात पर बोले Haris Rauf

WC से पहले ट्रेंट बोल्ट की वापसी 

बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 21 सितंबर से शुरू होने जा रही है. ऐसे में जहां साथी खिलाड़ियों को आराम दिया गया है, वहीं अनुभवी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को टीम में शामिल किया गया है. इस सीरीज के जरिए बोल्ट खुद को वर्ल्ड कप 2023 के लिए भी तैयार करते नजर आएंगे. गेंदबाजी में उनके (बोल्ट) के अलावा एडम मिल्ने, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर को शामिल किया गया है. इसके अलावा टीम के मुख्य कोच गैरी स्टीड को भी सीरीज से आराम दिया गया है. उनकी जगह बैटिंग कोच ल्यूक रोंची मुख्य कोच की जिम्मेदारी संभालते नजर आएंगे.

बांग्लादेश दौरे के लिए न्यूजीलैंड टीम 

लॉकी फर्ग्यूसन (कप्तान), फिन एलन, चाड बोवेस, विल यंग, टॉम ब्लंडेल, डीन फॉक्सक्रॉफ्ट, हेनरी निकोल्स, रचिन रवींद्र, कोल मैककोन्ची, डेन क्लीवर, काइल जैमीसन, एडम मिल्ने, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर, ट्रेंट बोल्ट.

ये भी पढ़ें-  ‘सूर्य नमस्कार’ के लिए ISRO का सफल प्रक्षेपण, Sriharikota से लॉन्च हुआ Aditya-L1

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.