राजधानी में एक बार फिर लगने वाला है लॉकडाउन, G20 Summit 2023 के लिए दिल्ली पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

0

G20 Summit 2023: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए मंच सज चुका है. जहां पूरी दुनिया के शीर्ष नेता शामिल होने वाले हैं. जो 7 सितंबर से शुरू होकर 10 सितंबर तक चलेगा. इसे लेकर भारत में काफी जोर-शोर से तैयारियां चल रही थीं. वहीं, खबर है कि इस दौरान राजधानी में एक बार फिर कुछ दिनों के लिए लॉकडाउन लगने वाला है. जिसके चलते पूरी दिल्ली बंद रहने वाली है. जिससे दिल्ली-एनसीआर के लोगों पर भी काफी असर पड़ेगा. वहीं, ट्रैफिक पुलिस ने इसे लेकर एडवाइजरी जारी की है.

क्या मेट्रो में सफर कर सकेंगे लोग?

इसके साथ ही अगर हम बात करें कि क्या दिल्ली बंद के दौरान लोग मेट्रो में सफर कर पाएंगे तो आपको बता दें कि दिल्ली बंद के दौरान राजधानी दिल्ली के किसी भी मेट्रो स्टेशन पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है. 7 से 10 दिसंबर तक सिर्फ सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन बंद रहेगा क्योंकि इसके पास ही जी-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन हो रहा है. इसी कड़ी में ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि एनसीआर में काम करने वाले लोग मेट्रो से ही यात्रा करें और निजी वाहनों का ज्यादा इस्तेमाल न करें.

ये भी पढ़ें-  Asian Games 2023 के लिए VVS Laxman होंगे Team India के मुख्य कोच, कोचिंग स्टाफ में भी हुए कई अन्य नाम शामिल

ट्रैफिक पुलिस ने जारी की नई एडवाइजरी

पुलिस की ओर से जारी एडवाइजरी के मुताबिक, दिल्ली में बाहरी वाहनों के प्रवेश पर रोक है. इसके साथ ही सरकार ने अस्पताल आने-जाने पर भी कोई रोक नहीं लगाई है. वहीं एंबुलेंस पर भी कोई रोक नहीं है. इसके साथ ही एडवाइजरी में बताया गया कि खाद्य सामग्री, फल-सब्जियां, दूध, दवाइयां आदि ले जाने वाले वाहनों को नहीं रोका जाएगा. एडवाइजरी में बताया गया कि कनॉट प्लेस, लुटियंस दिल्ली, तिलक मार्ग, मंडी हाउस, आईटीओ चौक, जनपद, प्रगति मैदान, मथुरा रोड, सराय काले खां, भैरो रोड, लक्ष्मीबाई नगर, सरोजिनी नगर, चाणक्यपुरी, आईएनए, न्यू मोती बाग, गोल मार्केट, खान मार्केट, लोदी कॉलोनी आदि इलाकों में बाहरी वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दी गई है.

ये भी पढ़ें- ISRO चीफ S Somnath का ऐलान, सितंबर के पहले हफ्ते में लॉन्च होगा मिशन Aditya-L1

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.