बिजली को लेकर स्थानीय पुलिस और लोगों में झड़प, फायरिंग में एक व्यक्ति की मृत्यु और दो घायल

0

बिहार के कटिहार जिला में बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान स्थानीय पुलिस और लोगो में झड़प हो गई. जिसके बाद पुलिस फायरिंग में एक युवक की मृत्यु और दो गंभीर रूप से घायल हो गए. ग्रामीणों का आरोप है की पुलिस द्वारा की गयी कार्रवाई में 5 लोगो को गोली लगी है. जिसमे 3 की मृत्यु और 2 की हालत गंभीर है. हालांकि पुलिस का कहना है कि सिर्फ एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हुई है जिसका पहचान मोहम्मद खुर्शीद है.घायलों को सिलीगुड़ी बंगाल में रेफर किया गया है.

बिजली की समस्या से जूझ रहे ग्रामीण

कटिहार जिला के बारसोई अनुमंडल में बिजली काटने के समस्या से परेशान ग्रामीणों ने प्रखंड मुख्यालय का घेराव कर रहे थे. उक्त भीड़ एक समय के बाद उग्र प्रदर्शन करने लगी जिसके बाद पुलिस उन्हें रोकने का प्रयास कर रही थी. उसी दौरान पुलिस-प्रदर्शनकारियों में झड़प हो गई. कटिहार पुलिस अधीक्षक ने बताया की ग्रामीणों ने बिजली विभाग के कार्यालय पर पथराव और तोड़फोड़ की जिसके कारण पुलिस ने करवाई किया.

ये भी पढ़ें: मशहूर पंजाबी गायक Surinder Shinda का निधन, लुधियाना के DMC अस्पताल में ली आखिरी सांस

बिहार में सियासी गर्मी बढ़ी

इस घटना के बाद बिहार की सियासत का पारा गर्मी की तरह बढ़ गया. मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने महागठबंधन सरकार के उपर आरोप लगाया की पहले नौकरी मांगने गए नवजवानों के ऊपर लाठियां बरसाई गयी. अब बिजली मांग रहे ग्रामीणों के ऊपर गोलिया चलवाई गई. बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बिहार सरकार से उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।

ये भी पढ़ें: कारगिल में भारत से बुरी तरह हारने के बाद, जब आपस में लड़े थे पाकिस्तानी हुक्मरान

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

 

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.