Litton Das के एक फैसले ने जीता फैंस का दिल, मांकडिंग के बाद बल्लेबाज को बुलाया वापस, देखें Video

0

Hasan Mehmud Mankading Sodhi: शनिवार को ढाका में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए दूसरे वनडे मैच में बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने अपने नेक काम से सभी का दिल जीत लिया. दरअसल, मैच में मांकडिंग का मामला सामने आया, जिसके बाद बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास (Litton Das) ने कीवी बल्लेबाज को वापस बुला लिया. जिसके चलते सोशल मीडिया पर उनकी खूब तारीफ हो रही है.

हसन ने सोढ़ी को किया मंकडिंग

ये पूरा वाकया पारी के 46वें ओवर में देखने को मिला. जब हसन महमूद न्यूजीलैंड के बल्लेबाज लॉकी फर्ग्यूसन को गेंदबाजी कर रहे थे. तभी दूसरे छोर पर खड़े ईश सोढ़ी क्रीज से आगे निकल गए. जैसे ही हसन महमूद ने सोढ़ी को आगे आते देखा, उन्होंने तुरंत मांकडिंग के जरिए गोलियां बिखेर दीं. ईश क्रीज से आगे थे इसलिए उन्हें आउट करार दिया गया. जाते-जाते सोढ़ी अपने बल्ले और हाथों से ताली बजाते रहे. लेकिन तभी कुछ ऐसा हुआ जिसका उन्हें अंदाज़ा भी नहीं था.

ये भी पढ़ें- Rajasthan में मोदी सरकार पर गरजे Rahul Gandhi, कहा- अंत में बदला विशेष सत्र का मुद्दा

लिटन ने सोढ़ी को वापस बुलाया

इसके बाद बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास (Litton Das) ने अंपायर से चर्चा की. इसके बाद उन्होंने वापसी कर रहे सोढ़ी को दोबारा बल्लेबाजी के लिए बुलाया. सोढ़ी यह देखकर हैरान रह गए क्योंकि उन्हें इसकी उम्मीद नहीं थी, लेकिन जैसे ही वह वापस लौटे तो बांग्लादेश के खिलाड़ियों का जज्बा देखकर बहुत खुश हुए. बाद में बांग्लादेश को यह विकेट गंवाने का खामियाजा भुगतना पड़ा क्योंकि ईश सोढ़ी ने आखिरी दो ओवरों में दो शानदार छक्के लगाए. जिसके चलते न्यूजीलैंड की पारी 49.2 ओवर में 254 रन पर सिमट गई.

ये भी पढ़ें- Pakistan ने UNGA में अलापा कश्मीर का राग, भारत बोला- आतंकियों को पनाह देने वाला देश, कुछ न बोले

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.