योगी सरकार का Ayodhya में बड़ा फैसला, 84 कोसी परिक्रमा क्षेत्र में शराब बिक्री पर बैन

0

Liquor Ban In Ayodhya: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर का कार्य जोरों शोरो से चल रहा है. साथ ही रामनगरी अयोध्या को भव्य तरीके से सजाया जा रहा है. बता दें कि 22 जनवरी 2024 को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आयोजित किया गया है. वहीं उत्तर प्रदेश सरकार के आबकारी विभाग ने अयोध्या में होने वाली 84 कोसी परिक्रमा को लेकर बड़ा निर्देश जारी किया है. दरअसल निर्देश के अनुसार पूरे परिक्रमा क्षेत्र में शराब की बिक्री को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया गया. साथ ही मंत्री ने कहा कि उस क्षेत्र की सभी दुकानें भी हटाई जाएंगी.

अयोध्या में 84 कोस तक शराब की बिक्री बंद

बता दें कि अयोध्या दौरे पर पहुंचे आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने श्री राम तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान उन्होंने तमाम विषयों पर चर्चा की. मंत्री नितिन अग्रवाल ने चंपत राय से मुलाकात के दौरान अयोध्या में होने वाली 84 कोसी परिक्रमा के पूरे परिक्रमा क्षेत्र में शराब की बिक्री को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित करने की बात कही. उन्होंने बताया कि श्रीराम मंदिर क्षेत्र को पहले से ही मदिरा मुक्त किया जा चुका है. उन्होंने 84 कोस तक शराब की दुकानों को हटाने की बात कही. बोले इसके लिए निर्देश दिए जा चुके हैं. 84 कोसी परिक्रमा क्षेत्र को मद्य निषेध घोषित किया जा चुका है. इस क्षेत्र में आने वाली सभी दुकानें हटाई जाएंगी.

ये भी पढ़ें- Owaisi-Himanta Biswa आए आमने-सामने, AIMIM चीफ बोले- हिंदुत्व स्वतंत्रता, समानता, बंधुत्व और न्याय का विरोधी

22 जनवरी को रामलला का प्राण प्रतिष्ठा

बता दें कि अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां अंतिम चरण में है. जिसकी वजह से अयोध्या में प्रदेश के मंत्रियों के साथ ही आला अधिकारी का जमावड़ा लग रहा है. प्रधानमंत्री भी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आ रहे हैं. इससे पहले 30 दिसंबर को पीएम मोदी श्रीराम एयरपोर्ट का उद्घाटन करने अयोध्या आएंगे. प्राण प्रतिष्ठा को ऐतिहासिक बनाने के लिए सरकार ने पूरी ताकत झोंक दी है. अयोध्या में राम मंदिर की प्राण श्रेष्ठ कार्यक्रम को लेकर के पूरे अयोध्या को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. जो भी लोग इस दौरान अयोध्या पहुंचेंगे उनको अयोध्या में प्रभु श्री राम के मंदिर के साथ-साथ नव्य, दिव्य और भव्य अयोध्या देखने को मिलेगी.

ये भी पढ़ें- Rajnath Singh ने राजौरी पहुंच जवानों का बढ़ाया मनोबल, बोले सरकार का खजाना आपके लिए खुला

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.