Lionel Messi: फुटबॉल के दिग्गज लियोनेल मेसी (Lionel Messi) ने एक बार फिर बैलन डी’ओर पुरस्कार पर अपना कब्जा कर लिया है. मेसी को आठवीं बार बैलन डी’ओर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. वह पुरस्कार जीतने वाले पहले एमएलएस खिलाड़ी बन गए. इंटर मियामी के मालिक और फुटबॉल के दिग्गज डेविड बेकहम ने मेसी को यह सम्मान दिया है. बता दें कि लियोनेल मेसी इससे पहले 2009, 2010, 2011, 2012, 2015, 2019 और 2021 में बैलन डी’ओर पुरस्कार जीत चुके हैं.
लियोनेल मेसी ने किया बड़ा कारनामा
फुटबॉल के दिग्गज लियोनेल मेसी ने 8वीं बार बैलन डी’ओर का खिताब जीता है. वह इस सीजन में कमाल की फॉर्म में हैं. उन्होंने अर्जेंटीना फुटबॉल टीम को 36 साल बाद फीफा विश्व कप खिताब भी दिलाया. इसके साथ ही वह सबसे ज्यादा बार बैलन डी’ओर खिताब जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. दूसरे स्थान पर पुर्तगाल के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो हैं. जिन्होंने ये पुरुस्कार 5 बार अपने नाम किया है. रोनाल्डो ने 2008, 2013, 2014, 2016 और 2017 में यह खिताब जीता था.
ये भी पढ़ें- सपा के ‘मिशन-24’ को PDA यात्रा से धार देंगे Akhilesh Yadav, लोकसभा चुनाव में जीत के लिए खेला अहम दांव
क्या है Ballon d’Or?
यह पुरस्कार फ्रांसीसी फुटबॉल पत्रिका ‘फ्रांस फुटबॉल’ द्वारा दिया जाता है. यह सम्मान क्लब और राष्ट्रीय टीम की ओर से एक साल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को दिया जाता है. पहली बार यह पुरस्कार साल 1956 में स्टेनली मैथ्यूज को दिया गया था. स्टेनली मैथ्यूज को यह पुरस्कार 41 साल की उम्र में मिला था. वह यह पुरस्कार जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं.
वहीं मेसी यह पुरस्कार पाने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं. बार्सिलोना के लिए खेलते हुए मेसी ने अपना पहला 6 बैलन डी’ओर जीता. मेसी ने 2022 कतर वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया और 7 गोल किए और अपनी टीम को चैंपियन बनाया.
ये भी पढ़ें- पहले Hamas आतंकियों ने नग्न कर घुमाया, अब उतारा मौत के घाट, जानिए कौन है जर्मन महिला Shani Louk?
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.