फिर चला Lionel Messi का जादू, Cincinnati को हराकर Inter Miami की US Open के फाइनल में एंट्री
US Open Cup 2023: अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी (Lionel Messi) के खेल से हर कोई वाकिफ है. जिन्होंने हाल ही में एक नया कमाल किया है. लियोनेल मेसी इन दिनों यूएस ओपन कप में खेल रहे हैं. जहां उन्होंने अपनी टीम इंटर मियामी को टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा दिया है.
अमेरिका में फिर चला मेसी का जादू
गौरतलब है कि इन दिनों अमेरिका में यूएस ओपन कप 2023 खेला जा रहा है. जहां फुटबॉल प्रेमियों को एक बार फिर मेसी का जादू देखने को मिला. हाल ही में इंटर मियामी टीम को मेजर लीग सॉकर का खिताब दिलाने वाले अर्जेंटीना के इस स्टार खिलाड़ी ने अपनी टीम इंटर मियामी सीएफ को यूएस कप फाइनल तक पहुंचा दिया है. मेसी की टीम ने यूएस कप सेमीफाइनल में एफए सिनसिनाटी की टीम को हराकर ये कारनामा किया.
पेनल्टी शूटआउट में दी मात
बता दें कि इंटर मियामी सीएफ की टीम ने यूएस ओपन कप के सेमीफाइनल में सिनसिनाटी एफए की टीम को पेनल्टी शूटआउट में हरा दिया और फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. गुरुवार (23 अगस्त) को दोनों टीमों के बीच खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में मियामी टीम ने पेनल्टी शूटआउट में सिनसिनाटी को 5-4 से हरा दिया. जिसके बाद अब मेसी की टीम का अगला मुकाबला फाइनल में ह्यूस्टन डायनेमो की टीम से होगा.
MESSI WHAT AN INSANE ASSIST pic.twitter.com/voPkja5Kgc
— MC (@CrewsMat10) August 24, 2023
ये भी पढ़ें- BRICS के मंच पर गिरा भारत का TIRANGA, PM Modi ने सम्मान से उठाकर Pocket में रखा, देखें Video
मेसी हैं फुटबॉल के असली किंग
बता दें कि अपने पहले ही सीजन में मियामी टीम को सफलता के शिखर पर पहुंचाने वाले लियोनेल मेसी को फुटबॉल की दुनिया के बादशाह कहे जाते हैं. लियोनेल मेस्सी ने कुल 7 बार बैलन डी’ओर पुरस्कार जीता है. वहीं उन्होंने 1986 के बाद 2022 में अर्जेंटीना को पहली बार फीफा विश्व कप जिताने में अहम भूमिका निभाई.
ये भी पढ़ें- World Cup 2023 के Warm-Up मैचों का शेड्यूल हुआ जारी, देखें वेन्यू से लेकर मैचों तक की पूरी डिटेल
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.