Weather Report: मई की तरह जून में भी मिलेगी गर्मी से राहत, दिल्ली समेत इन राज्यों में आज होगी झमाझम बारिश
Weather Report: जून का महीना शुरू हो चुका है. ऐसे में पूरे उत्तर भारत समेत दिल्ली एनसीआर में पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है. देशभर के तमाम राज्यों इन दिनों बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस बार मई का महिना 1987 के बाद पहली बार इतना ठंडा दर्ज हुआ है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार जून में भी मौसम की इसी तरह रहने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत के कुछ राज्यों में अगले 4 दिनों तक गरज के साथ बारिश का दौर जारी रहेगा.
आईएमडी ने जारी किया येलो अलर्ट
IMD ने गुरुवार को दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम समेत आसपास के कई इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया है. आईएमडी के मुताबिक इन शहरों में 7 जून तक मौसम ऐसा ही रहने ही संभवना है. बता दें 2014 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है कि भारत में प्री-मानसून की वजह से राजधानी में एक भी दिन लू नहीं चली है. दिल्ली और बेंगलुरु के लिए आने वाले दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. आईएमडी के मुताबिक कर्नाटक में 4 जून तक भारी बारिश की संभावना है. इसके साथ ही बेंगलुरु समेत 8 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.
इन इलाकों में बारिश की संभावना
वहीं भारत मौसम विज्ञान विभाग की मुताबिक आज यानी 1 जून को हिमाचल प्रदेश के दूरदराज इलाकों में बर्फबारी देखी जा सकती है. वहीं, उत्तराखंड में दो जून तक बारिश और हल्की बर्फबारी का अनुमान है. राजस्थान में भी 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. वहीं, जम्मू-कश्मीर के कुछ इलाकों में भारी बारिश की भी संभावना है. इसके साथ ही पंजाब, हरियाणा दिल्ली के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. वहीं, मध्य प्रदेश समेत उत्तर पूर्वी भारत और लक्षद्वीप के पश्चिमी हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है.