Flood In Libya: लीबिया अपने इतिहास में अब तक की सबसे खतरनाक बाढ़ का सामना कर रहा है. डेनियल तूफान और बाढ़ ने इस शहर में भयानक तबाही मचा रखी है. गौरतलब है कि बाढ़ की वजह से लीबिया के डेरना शहर का लगभग एक चौथाई हिस्सा बह गया. इसके साथ ही करीब 20 हजार लोगों की मौत इस आपदा की वजह से हुई है. रिपोर्ट के मुताबिक डेरना शहर की सड़कों पर लाशें बिखरी हुई हैं. हालात इतनें बुरे है कि मारे गए लोगों के शवों को सामूहिक क़ब्रों में दफ़नाया जा रहा है.
अपनों को ढूढ़ रहे लोग
रिपोर्ट के मुताबिक हजारों लोग अभी भी लापता हैं और समंदर लगातार लाशें किनारे पर छोड़ रहा है. वहीं ऐसे में लोग अपने प्रियजनों को ढूढ़ने की कोशिश कर रहें हैं. हालत ऐसे है कि लोग अपने हाथों से डेड बॉडी को उलट पलट कर पहचानें की कोशिश कर रहे हैं. बता दें कि डेरना शहर को जानमाल का यह भारी नुकसान बांध टूट जाने के कारण हुआ है.
ये भी पढ़ें-Google ला रहा है ChatGPT का बाप, Gemini AI के नाम से लॉन्च करेगा नया सिस्टम, जानिए कैसे होगा अलग
बढ़ सकती है मरने वालों की संख्या
स्थानीय लोगों ने बातचीत के दौरान बताया कि जब हम मलबे,पत्थरों और चट्टानों के पहाड़ों से गुजर रहे हैं तो हमें खुद को याद दिला रहें है कि यहा कभीं लोगों के घर हुआ करते थे, ये जगह कभी दुकानों और मॉल से भरी सड़क थी. गौरतलब है कि इस तबाही में सड़क भी अस्तित्वहीन हो गई हैं. रिपोर्ट के मुताबिक शहर में दस हजार से ज्यादा लोग अभी लापता हैं. वहीं ऐसे में मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है.
ये भी पढ़ें-NavIC: खत्म हो जाएगा अमेरिका का जीपीएस सिस्टम, इसरो लॉन्च करने जा रहा है भारत का स्वदेशी GPS
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं