3 Idiots के Librarian दुबे जी का निधन, Akhil Mishra ने अपनी एक्टिंग से किया लाखों दिलों पर राज, जानें मौत की वजह
Actor Akhil Mishra Passes Away: हिंदी सिनेमा जगत से आज एक बार फिर बेहद दुखद खबर सामने आ रही है. वहीं इस खबर को जिसने भी सुना वो शांत हो गया. अभिनेता आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म 3 इडियट्स में लाइब्रेरियन दुबे जी का रोल निभाने वाले अभिनेता अखिल मिश्रा का निधन हो गया. अभिनेता के निधन की खबर सुनते ही पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौर पड़ी. हर कोई उनके जाने से दुखी है और अभिनेता के निधन पर शोक जाहिर कर रहा है.
कौन थे अखिल मिश्रा, कैसे हुआ उनका देहांत?
बता दें कि अभिनेता अखिल मिश्रा एक भारतीय फिल्म और टीवी अभिनेता है. उनका जन्म कानपुर में 22 जुलाई 1965 को हुआ था. वहीं अभिनेता अखिल मिश्रा एक मंझे हुए कलाकार थे, उन्होंने टीवी सीरीयल्स से लेकर फिल्मों में काम किया था. उन्होंने अपने अभिनय के दम पर सिनेमा जगत में अपनी एक अलग पहचान बनाई. प्रशंसकों को अखिल का अंदाज बेहद पसंद आता था, सभी उनकी एक्टिंग के दीवाने थे.
दरअसल रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया जा रहा है कि अभिनेता अखिल मिश्रा हैदराबाद में एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. इस दौरान वो एक बिल्डिंग से गिर गए और उनकी मौत हो गई है. वहीं अखिल मिश्रा के निधन की पुष्टि उनके एक करीबी दोस्तों ने की है.
ये भी पढ़ें- Asian Games में Sunil Chhetri के आखिरी वक्त दागा गोल, बांग्लादेश को हिंदुस्तान ने 1-0 दी पटखनी
अखिल मिश्रा एक बेहतरीन अभिनेता थे
बता दें कि अभिनेता अखिल मिश्रा ने आमिर खान की फिल्म 3 इडियट्स में लाइब्रेरियन दुबे जी’ का रोल निभाया था. इस फिल्म में उनके रोल को दर्शको ने बेहद पसंद किया था. अभिनेता ने साथ ही ‘भंवर’, ‘उतरन’, ‘उड़ान’, ‘सीआईडी’, ‘श्रीमान श्रीमति’, ‘भारत एक खोज’ और ‘रजनी’ जैसे कई टीवी शो में भी अपने अभिनय का जलवा दिखाया है. वहीं अभिनेता ने दो शादियां की थी उनकी पहली शादी साल 1983 में मंजू मिश्रा के साथ हुई थी. फिर साल 1997 में दोनों का तलाक हो गया. जिसके बाद उन्होंने साल 2009 में सुजैन बर्नेट से दूसरी शादी कर ली थी.
ये भी पढ़ें- Ex-Girlfriend Somy Ali ने Salman पर लगाए गंभीर आरोप, लिखा- “बुड्ढे तेरा समय खत्म होने वाला है….”
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.