Punjab में IED के साथ लश्कर के आतंकी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद
LeT Terrorist Arrested: पंजाब पुलिस की स्टेट ऑपरेशन सेल आतंक के खिलाफ तत्पर है. पंजाब पुलिस को आतंकियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है. शुक्रवार रात पंजाब पुलिस ने लश्कर के दो आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया. जिनसे बड़ी मात्रा में हथियारों की बरामदगी की गई है. प्रारंभिक पूछताछ में आतंकियों ने स्वीकार किया, कि वे इलाके में अशांति फैलाने के इरादे से आए थे. पंजाब पुलिस अधिकारियों ने बताया, सुरक्षा बलों के साथ चलाए गए एक ऑपरेशन में हमें बड़ी सफलता हाथ लगी है. यहां सेना और पुलिस के एक ज्वॉइंट ऑपरेशन में दोनों आतंकियों को धर दबोच लिया गया.
भारी मात्रा में हथियारों की बरामदगी
पुलिस ने बताया, कि ये दोनों नागरिक जम्मू-कश्मीर के निवासी है. इनके पास से 2 IED, 2 हैंड ग्रेनेड, 2 मैगजीन के साथ 1 पिस्तौल, 24 जिंदा कारतूस, 1 टाइमर स्विच, 8 डेटोनेटर और 4 बैटरी बरामद की गई है. इनका उद्देश्य पंजाब में कई स्थानों पर धमाकों को अंजाम देना था.
In a major breakthrough, SSOC-Amritsar in a joint operation with Central agency busted a LeT module and arrested 2 persons who are residents of J&K
Seizure: 2 IEDs, 2 Hand Grenades, 1 pistol with 2 Magazines, 24 cartridges, 1 Timer Switch, 8 Detonators & 4 Batteries (1/2) pic.twitter.com/IkyVID8IvI
— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) October 14, 2023
ये भी पढ़ें- Pakistan के खिलाफ Kohli के आंकड़े डराने वाले, बाबर की सेना को अपने दम पर कर सकते हैं तबाह!
लश्कर से जुड़े है हथियारबंद आतंकी
पुलिस सूत्रों ने बताया, कि इन आतंकियों को लश्कर-ए-तैयबा का सक्रिय सदस्य फिरदौस अहमद भट मॉनीटर करता है. जिसके इशारे पर वे पंजाब में अशांति फैलाने के इरादे से आए थे. आपको बता दें, कि ये आतंकी जम्मू-कश्मीर समेत पंजाब के सीमावर्ती इलाकों में वारदात को अंजाम देने की सोच रहे हैं. इन आतंकियों पर पैनी नजर रखने के लिए सीमावर्ती राज्यों में पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है.
ये भी पढ़ें- Gautam Gambhir के बर्थडे के मौके पर होगा India-Pakistan मैच, पाक टीम से रहा है 36 का आंकड़ा
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.