Leo Collection Day 1: थलापति विजय की फिल्म लियो (Leo) सिनेमाघरों में 19 अक्टूबर को रिलीज हो चुकी है. फैंस इस फिल्म का बेसब्री से प्रतीक्षा कर रहे थे. ये इंतजार खत्म हो गया है और पहले दिन विजय के फैंस ने उन्हें खुब सारा प्यार दिया है. लियो बॉलीवुड की ओपनिंग डे पर इस साल की अब तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. लियो ने वर्ल्डवाइ़ड भी जबरदस्त कलेक्शन किया है. पहले दिन बॉक्स ऑफिस कमाई का आंकड़ा सामने आ गया है. आइए हम आपको लियो के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में बताते हैं.
लियो ने 1 दिन किया इतना कलेक्शन
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार लियो ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन सभी भाषाओं में 63 करोड़ का कलेक्शन किया है. वहीं फिल्म के ग्रॉस कलेक्शन की बात करें तो, 74 करोड़ के करीब है. तमिलनाडु में ग्रॉस कलेक्शन लगभग 30 करोड़, केरला में 11 करोड़ और कर्नाटक में 14 करोड़ है. वर्ल्डवाइड इस फिल्म का टोटल कलेक्शन लगभग 130-140 करोड़ है.
ये भी पढ़ें- Maldives में समुंदर किनारे Pooja Hegde ने मचाया कहर, सोशल मीडिया पर अभिनेत्री ने साझा की तस्वीर
लियो पांच भाषाओं में हुई रिलीज
सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म जेलर इसी साल अगस्त माह में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने पहले दिन लगभग 44 करोड़ का कलेक्शन किया है. लियो ने पहले दिन 63 करोड़ का बॉक्स आफिस कलेक्शन कर रजनीकांत का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है. थलापति विजय की फिल्म लियो टोटल पांच भाषाओं में रिलीज हुई है. फिल्म को तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम और हिंदी में रिलीज किया गया है. लियो की बात करें तो इसमें विजय के साथ तृषा कृष्णन, संजय दत्त अहम किरदार निभाते नजर आ रहे हैं. फिल्म में संजय दत्त ने नेगेटिव रोल किया है.
ये भी पढ़ें- रेड बॉडीकॉन गाउन में Tamannaah Bhatia ने लगाई आग, बोल्डनेस देख फिल्म स्टार्स ने दिए रिएक्शन
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.