Australia: आस्ट्रेलिया की सांसद महिला ने आरोप लगाया है कि उसके साथ संसद के भीतर दुर्व्यवहार हुआ है. पहले भी ऑस्ट्रेलिया की संसद से इस तरह की खबरें आ चुकी हैं. अब फिर से एक बार महिला सांसद ने आरोप लगाया है कि संसद के अंदर उसे उत्पीड़न का सामना करना पड़ा है.
बता दें कि इस बारे में पूर्व मंत्री कैरेन एंड्रयूज़ ने किया है. कैरेन एंड्रयूज़ ने किसी का नाम लिए बगैर एक सांसद पर आरोप लगाया है कि उसने मेरी गर्दन के बेहद पास आकर गहरी सांस ली. इतना ही नहीं बल्कि उसने सदन के भीतर ही भद्धे बयान भी दिए. यह सबकुछ उनके लिए काफी असहज था. कैरेन एंड्रयूज़ ने इस बात का खुलासा ऐसे वक्त में किया है. जब ऑस्ट्रेलिया की संसद के भीतर यौन उत्पीड़न को लेकर कई तरह की खबरे आ चुकी है.इससे पहले भी कई महिला सांसदों ने सदन को महिलाओं के लिए असुरक्षित करार किया हुआ है.
असहाय महसूस करती हूं-कैरेन एंड्रयूज़
वहीं, पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मैं बस संसद में बैठकर अपना काम कर रही होती थी. उस वक्त मुझे महसूस होता है कि कोई मेरी गर्दन के पास आकर गहरी सांस ले रहा है. तब मैं पलट कर सवाल करती थी तो जवाब में भद्दी टिप्पणियां सुनने को मिलती. उन्होंने आगे कहा कि इन घटनाओं ने मुझे बेहद दुख पहुंचाया है. आगे वह बोलती है कि कभी कभी मैं खुद को शक्तिहीन महसूस करती हूं. बता दें कि हाल ही में एंड्रयूज़ ने अगले चुनाव तक राजनीति से संन्यास लेने का ऐलान किया.
ये भी पढ़ें- कंगाल Pakistan भी करेगा G20 की अध्यक्षता! पूर्व PM Nawaz Sharif ने लंदन से दिया बेतुका बयान
केवल राजनीति में ऐसा है-एंड्रयूज
गौरतलब है कि स्कॉट मॉरिसन की पिछली गठबंधन वाली सरकार में कैरेन एंड्रयूज़ ने उद्योग और गृह मामलों के मंत्री के रूप में जिम्मेदारी संभाली थी. बता दें कि एंड्रयूज़ संघीय राजनीति में महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार के मामलों पर हमेशा से आवाज उठाती रही हैं. राजनीति से पहले एंड्रयूज ने एक मैकेनिकल इंजीनियर के रूप में काम किया. हालांकि एंड्रयूज़ का कहना हैं कि सिर्फ राजनीतिक में ही उन्हें लिंग-आधारित भेदभाव का अनुभव हुआ है. इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई सांसद लिडिया थोर्प ने आरोप लगाया था कि उन्हें संसद के अंदर यौन उत्पीड़न का सामना करना पड़ा. इस वजह से लिडिया सदन के भीतर ही भावुक हो गई.
ये भी पढ़ें- IND-PAK मैच के दौरान Shaheen Afridi ने दिखाई जिंदादिली, Jasprit Bumrah को दिया बड़ा तोहफा
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.