टेक कंपनियों में भारी छटनी चालू, हजारों कर्मचारी धो रहे नौकरी से हाथ

0

Layoff In Tech Company: कोराेना के बाद से ही टेक कंपनियों में सबकुछ ठीक नही चल रहा है. इस साल भी टेक कंपनियों में छटनी का सिलसिला जारी है. 2024 में अभी महज एक ही महीना हुआ है की 32 हजार टेक कर्मचारियों ने अपनी नौकरी से हाथ धो दिया. ले ऑफ की ये मार हर बड़ी और छोटी कंपनियों में देखने को मिल रही है. वहीं ऐसा बताया जा रहा है की ये साल टेक इंडस्ट्री के लिए काफी ज्यादा भारी रहने वाला है.

मुसीबत से भरा होगा ये साल

कोरोना के वक्त से ही टेक कंपनियों के ले ऑफ पर नजर रख रही स्टार्टअप कंपनी लेऑफ्स.एफवाईआई की रिपोर्ट के मुताबिक ये साल टेक कंपनियों के लिए मुसीबत से भरी राह सकती है. बीते सोमवार को ही स्नैप इंक ने कंपनी में 10 फीसदी कर्मचारियों की छुट्टी की है. कम्पनी के इस फैसले से लगभग 540 कर्मचारियों पर असर पड़ा है. स्नैप इंक से पहले ऑक्टा इंक ने 7 फीसदी कर्मचारियों को निकाला था. कंपनी ने लागत कम करने का हवाला देते हुए ये फैसला लिया था.

ये भी पढ़ें:- भारतीय खिलाड़ी पर लगा नाबालिग के साथ दुष्कर्म का आरोप, खोज रही पुलिस

बड़ी बड़ी कंपनी हैं शामिल

वहीं लेऑफ्स.एफवाईआई ने फाउंडर ने अपने ईमेल में कहा कि इस साल भी टेक कंपनियों में नौकरी को लेकर कोई सुधार नहीं दिख रही है. कंपनियां कोरोना के समय हुई हायरिंग में छटनी कर रही है. उन्होंने ये भी कहा की इस बार छटनी बड़े पयमाने पर नही बल्कि छोटे पयमने पर होगी. छटनी करने वाली कंपनियों में एमेजॉन, मेटा जैसी कंपनी शामिल है. बता दें टेक कंपनियों ने पिछले साल बड़े पैमाने पर चटनी की थी.

ये भी पढ़ें:- ऐश्वर्या ने अभिषेक संग रिश्तों पर तोड़ी चुप्पी, बर्थडे पर अभिषेक को दिया ये ख़ास तोहफा

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.