राजा-रानी से कम नहीं थी Lata Mangeshkar की अधूरी प्रेम कहानी, जानिए पार्टनर से अलग होने की वजह?

0

Lata Mangeshkar: हिंदुस्तान में स्वर कोकिला के नाम से मशहूर भारत रत्न से सम्मानित दिग्गज गायिका लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) की आज 94वीं बर्थ एनिवर्सरी है. गायिका लता मंगेशकर का जन्म 28 सितंबर 1929 को मध्य प्रदेश के शहर इंदौर में हुआ था. बता दें कि उन्होंने अपने गाने की शुरुआत साल 1940 में कर दी थी. गायिका का उम्र उस समय सिर्फ 11 साल थीं, वहीं लता जी ने 36 भाषाओं में 50 हजार से ज्यादा गीतों को अपनी आवाज दी है. दरअसल सिनेमा जगत में उनका पहला गाना साल 1943 में मराठी फिल्म ‘गजाभाऊ’ में ‘माता एक सपूत की दुनिया बदल दे’ को आवाज दी थी.

भारत सरकार ने उन्हें (Lata Mangeshkar) वर्ष 1969 में पद्म भूषण, 1989 में दादा साहब फाल्के पुरस्कार, 1999 में पद्म विभूषण और 2001 में भारत रत्न से नवाजा गया. वहीं लता जी का स्वभाव इतना सरल था कि उनको प्यार से लोग दीदी कहकर बुलाते थे. गौरतलब है कि 6 फरवरी 2022 को 92 साल की उम्र में लता जी सबको अलविदा कह दिया.

लता जी की अनकहीं प्रेम कहानी

गौरतलब है कि दिग्गज गायिका लता मंगेशकर ने कभी शादी नहीं किया. परंतु यह सवाल भी उठता रहा है कि उन्होंने (Lata Mangeshkar) शादी क्यों नहीं की? जानकार बताते हैं कि लता जी को एक शख्स से मोहब्बत था, जो अधूरा रह गया. जिसकी वजह से गायिका ने कभी शादी नहीं किया. कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारत रत्न लता मंगेशकर डूंगरपुर राजघराने के महाराजा राज सिंह से बेहद मोहब्बत करती थीं. जी की लता के भाई ह्रदयनाथ मंगेशकर के करीबी दोस्त भी थे. माना जाता है कि राज ने अपने माता-पिता से वादा किया था कि वो किसी भी आम घर की लड़की को उनके घराने की बहू नहीं बनाएंगे. जिसके कारण उन्होंने इसी वजह से उन्होंने लता जी से शादी नहीं की.

दरअसल डूंगरपुर के महाराज राज सिंह ने भी कभी शादी नहीं की. वो लता जी को प्यार से मिट्ठू बुलाते थे. बता दें कि वो अपने साथ हमेशा एक टेप रिकॉर्डर रखते थे, जिसमे लता जी के गाने होते थे. वहीं राज सिंह का देहांत 12 सितंबर साल 2009 को हो गया. लता जी के दिल में राज के अलावा किसी और से मोहब्बत नहीं हुआ.

ये भी पढ़ें- Ujjain दुष्कर्म मामले को लेकर Narottam Mishra का बयान, कहा- ‘जांच के लिए बनाई गई SIT’

पिता के देहांत के बाद परिवार की जिम्मेदारी खुद संभाली

बता दें कि 30 हजार से अधिक गाने गा चुकी गायिका लता मंगेशकर तकरीबन 7 दशकों तक संगीत और भारतीय सिनेमा जगत के साथ हर सिनेमा के संगीत में एकल राज किया है. वहीं लता जी के अनुसार उन्होंने गायकी के बारे में जो भी सीखा, उसके पीछे उनके पिता का हाथ था. दरअसल उनके (Lata Mangeshkar) पिता के देहांत के बाद लता ने ही परिवार की जिम्मेदारी संभाली और अपनी बहन मीना के साथ मुंबई आकर मास्टर विनायक के लिए काम करने लगीं. 13 साल की उम्र में उन्होंने 1942 में ‘पहिली मंगलागौर’ फिल्म में एक्टिंग की. कुछ फिल्मों में उन्होंने हीरो-हीरोइन की बहन के रोल किए हैं, परंतु एक्टिंग उन्हें कभी नहीं भाया.

ये भी पढ़ें-  ISKCON मामले में अखिलेश का Maneka Gandhi और BJP पर हमला, कहा- ये आरोप किसी बड़ी साजिश का संकेत

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.