2000 रुपये का नोट बैंक में जमा करने का आखिरी मौका, अभी तक नहीं किया जमा तो जान लें ये बात

0

2000 Rupee Notes: अगर आपके पास 2000 रुपये के नोट अभी भी बचे हैं तो बैंक ब्रांच या पोस्ट ऑफिस में इन्हें जमा करने का कल यानी 7 अक्टूबर 2023 को आखिरी मौका है. हालांकि अगर कोई 7 अक्टूबर 2023 के बाद भी 2000 रुपये के नोट जमा कराना या एक्सचेंज कराना चाहता है तो उसके पास कुछ ऑप्शन हैं.

8 अक्टूबर से नोट जमा या एक्सचेंज करने के तरीके

8 अक्टूबर 2023 से बैंकों और पोस्ट ऑफिसेज में 2000 रुपये के नोट जमा या एक्सचेंज करने के आपके पास 2 तरीके हैं. आरबीआई गवर्नर ने इसका भी तरीका बताया है. शक्तिकांत दास ने कहा कि इन दो तरीके से देश के कई राज्यों में आरबीआई के इश्यू ऑफिस हैं जहां जाकर इन 2000 रुपये के नोटों को जमा कराया जा सकता है.

पहला तरीका– आम लोग और संस्थाएं आरबीआई के 19 इश्यू ऑफिस में जाकर इन 2000 रुपये के नोटों को एक्सचेंज या जमा करा सकते हैं. इसके तहत एक्सचेंज करने के लिए 20,000 रुपये की सीमा तय की गई है यानी आम जनता या संस्थाएं एक बार में 20 हजार रुपये तक के नोट ही इन आरबीआई 19 इश्यू ऑफिस में एक्सचेंज करा सकते हैं. हालांकि अगर आपको भारत के बैंक खाते में जमा यानी डिपॉजिट करने हैं तो इसके लिए कोई सीमा तय नहीं की गई है.
दूसरा तरीका- भारतीय डाक विभाग के जरिए 2000 रुपये के नोटों को आरबीआई इश्यू ऑफिस भिजवाया जा सकता है. ये रकम उनके भारत में स्थित बैंक खाते में ही जमा की जा सकती है.कोर्ट या लीगल एजेंसियां, लॉ एनफोर्समेंट एजेंसिया, किसी जांच से जुड़ी एजेसियां, इंवेस्टिगेशन एजेंसी या इंफोर्समेंट में शामिल कोई पब्लिक अथॉरिटी भी 2000 रुपये के नोट आरबीआई के देश में मौजूद 19 इश्यू ऑफिसेज में जमा करा सकते हैं. इनके लिए नोट जमा करने की कोई सीमा नहीं है.

ये भी पढ़ें- England को रौंदने वाले Rachin Ravindra ने क्यों छोड़ा भारत? Sachin-Rahul से कनेक्शन, जानिए पूरी कहानी!

नोट जमा करने के उपाय

आरबीआई के नियमानुसार वैलिड आईडी प्रूफ की जानकारी इन 2000 रुपये के नोटों के साथ देनी होगी. इसके अलावा आरबीआई ने कुछ दिशा निर्देश दिए हैं जिनके अनुसार ही 2000 रुपये के नोट आरबीआई के 19 इश्यू ऑफिस में जमा हो सकते है.

ये भी पढ़ें- Mumbai Goregaon हादसे पर CM ने किया मुआवजे का ऐलान, BMC ने कहा- जलने से नहीं, इससे हुई मौत

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.