Mumbai Indians की जर्सी में फिर दिखेंगे Lasith Malinga, बोले- कप्तान रोहित से मिलने के लिए उत्सुक
Lasith Malinga: श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) को मुंबई इंडियंस टीम में गेंदबाजी कोच के तौर पर शामिल किया गया है। वह आईपीएल 2024 में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के ग्रुप में नजर आएंगे. फ्रेंचाइजी ने यह फैसला न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड के इस्तीफे के बाद लिया है. लसिथ को मुंबई इंडियंस टीम में बॉलिंग कोच नियुक्त किए जाने के बाद उन्होंने भी प्रतिक्रिया दी है. आइए जानते हैं लसिथ मलिंगा ने क्या कहा?
लसिथ मलिंगा ने दी प्रतिक्रिया
दरअसल, लसिथ मलिंगा एक बार फिर मुंबई की टीम में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. इस बार उन्हें गेंदबाजी नहीं बल्कि गेंदबाजी कोच की जिम्मेदारी दी गई है. अब मलिंगा रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी को और धार देंगे. वह इससे पहले, MI न्यूयॉर्क के लिए गेंदबाजी कोच और SA20 में MI केप टाउन के लिए गेंदबाजी कोच के रूप में काम किया था.
मुंबई इंडियंस द्वारा गेंदबाजी कोच नियुक्त किए जाने के बाद लसिथ ने कहा कि मुंबई इंडियंस का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया जाना वास्तव में मेरे लिए सम्मान की बात है. मैं मार्क बाउचर और रोहित के साथ मिलकर काम करने को लेकर उत्सुक हूं. मैं विशेषकर गेंदबाजी इकाई का ध्यान रखूंगा.’
𝗕𝗔𝗧𝗧𝗜𝗡𝗚 𝗖𝗢𝗔𝗖𝗛 – 🄿🄾🄻🄻🄰🅁🄳
𝗕𝗢𝗪𝗟𝗜𝗡𝗚 𝗖𝗢𝗔𝗖𝗛 – 🄼🄰🄻🄸🄽🄶🄰Paltan, आता कसं वाटतय? 🤩#OneFamily #MumbaiIndians #MumbaiMeriJaan @malinga_ninety9 @KieronPollard55 pic.twitter.com/bdPWVrfuDy
— Mumbai Indians (@mipaltan) October 20, 2023
ये भी पढ़ें- PAK Vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने Pakistan को दिया 368 रनों का लक्ष्य, Warner-Marsh ने खेली शतकीय पारी.
शेन बॉन्ड की जगह लेंगे मलिंगा
मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2024 की तैयारी शुरू कर दी है. शेन बॉन्ड की जगह अब लसिथ मलिंगा टीम में नए गेंदबाजी कोच होंगे. मलिंगा का मुंबई इंडियंस के साथ शानदार करियर रहा है. उनके नेतृत्व में, टीम ने पांच बार आईपीएल खिताब जीता, जिसमें 2011 में चैंपियंस लीग टी20 जीतने के अलावा चार आईपीएल खिताब (2013, 2015, 2017, 2019) शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- World Cup 2023: Shubman Gill की जर्सी पर क्यों लगा था सोने का सिक्का? खुल गया राज