अज्ञात शख्स की गोली से मारा गया Lashkar-e-Taiba का आतंकी, उधमपुर हमले का था मास्टरमाइंड
Lashkar Terrorist Shot Dead: भारत के द्वारा देश के बाहर रह रहे दुश्मनों का सफाया जारी है. भारत के दुश्मनों को कोई अनजान व्यक्ति गोलियों से भूनकर मार गिरा रहा है. पाकिस्तान के कराची में भारत के एक और बड़े दुश्मन को मार गिराया गया है. बता दें कि साल 2015 में हमले की साजिश रचने वाला लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) का आतंकवादी अदनान अहमद उर्फ हंजला अदनान को मार गिराया गया है. खबरों के मुताबिक उसे कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मारी है. दरअसल आतंकी हंजला अदनान को 3 दिसंबर की रात अज्ञात बंदूकधारियों ने गोलियों से भून दिया. उसे कुल चार गोलियां लगी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
उधमपुर हमले का था मास्टरमाइंड
बता दें कि आतंकी अदनान को उसके घर के बाहर गोली मारी गई थी. जिसके बाद गुप्त रूप से उसे पाकिस्तानी सेना द्वारा कराची के एक अस्पताल में ले जाया गया. जहां अदनान ने 5 दिसंबर को दम तोड़ दिया. गौरतलब है कि 2015 में उधमपुर में BSF के काफिले पर लश्कर आतंकियों के हमले में सेना के दो जवान शहीद हो गए थे. साथ ही 13 BSF के जवान जख्मी हुए थे. इसके अलावा भी कई आतंकी घटनाओं में यह खूंखार आतंकी शामिल था. बता दें कि आतंकी अदनान को मुंबई हमले के मास्टरमाइंड लश्कर प्रमुख हाफिज सईद का बेहद करीबी माना जाता है.
ये भी पढ़ें- The Archies Special Screening में बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा, बच्चन से लेकर खान परिवार तक सभी हुए शामिल
कई आतंकी पाकिस्तान में इन दिनों मारे गए
बता दें कि पाकिस्तान में पिछले कुछ दिनों से कई आतंकियों को अज्ञात हमलवारों के द्वारा मार गिराया गया है. दरअसल इससे पहले आतंकी मुफ्ती कैसर फारूक, खालिस्तानी आतंकी परमजीत सिंह पंजवड़, एजाज अहमद अहंगर, बशीर अहमद पीर जैसे आतंकियों की मौत हो चुकी है. अभी एक दिन पहले ही 26/11 मुंबई हमले की प्लानिंग में शामिल लश्कर तैयबा के आतंकी साजिद मीर को पाकिस्तान की जेल में जहर देने की बात सामने आई थी. साजिद मीर को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें- तेलंगाना के नए सीएम होंगे रेवंत रेड्डी, 7 दिसंबर को लेंगे शपथ, कांग्रेस ने किया अधिकारिक ऐलान
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.