नौकरी के बदले जमीन मामले में लालू परिवार को बड़ी राहत, दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने दी जमानत

0

Land For Job Scam: नौकरी के बदले जमीन मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट से लालू परिवार को बड़ी राहत मिली है. लालू यादव, राबड़ी देवी व तेजस्वी यादव को कोर्ट ने जमानत दे दी है. आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव, बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी को नौकरी के बदले जमीन देने के मामले में तीनों पर मामला दर्ज था. कोर्ट ने 50 हजार रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दी है. इस मामले पर अगली सुनवाई 16 अक्टूबर को होने वाली है. कोर्ट द्वारा तलब किए जाने पर इस मामले में पेशी के लिए लालू परिवार दिल्ली भी पहुंचा.

17 आरोपी कोर्ट में पेश हुए

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में बुधवार (4 अक्टूबर) को हुई सुनवाई के दौरान लालू परिवार के अलावा 17 आरोपी अन्य आरोपी अदालत में पेश हुए. लैंड फॉर जॉब्स स्कैम में नौकरी के बदले जमीन मामले में ये एक नया केस है. इस मामले में लालू यादव के लिए अलावा उनकी पत्नी राबडी देवी और तेजस्वी यादव को भी आरोपी बनाया गया है. CBI ने इस मामले की जांच करने के बाद तीन जुलाई को चार्जशीट में शामिल किया था. जिसमें तेजस्वी यादव को भी आरोपी बनाया गया था.

ये भी पढ़ें- Tripura CM Manik Saha पहुंचे अपने पुराने कार्यस्थल, छात्र का किया इलाज, शेयर की तस्वीरें

क्या है लैंड फॉर जॉब्स स्कैम?

दरअसल, यह मामला मनमोहन सिंह सरकार का है, जिसमें यूपीए-2 की सरकार में लालू यादव केंद्रीय रेल मंत्री का पदभार संभाल रहे थे. लालू यादव पर आरोप लगाया गया है, कि उन्होंने रेलमंत्री रहते हुए लोगों से जमीन ली. और उन्हें रेलवे में नौकरी पर लगाया. इस मुद्दे पर लालू यादव के परिवार पर विपक्षी दलों की तरफ से लगातार घेरा जाता रहा है. इस मामले में जांच के लिए लालू यादव के कई करीबियों पर भी छापेमारी की गई है. दूसरी तरफ ईडी इस केस पर मनी लांड्रिंग के एंगल से भी जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों, पेंशनभोगियों को तोहफा! मोदी कैबिनेट ले सकती है महंगाई भत्ता बढ़ाने का फैसला

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.