Lalu Yadav पहुंचे ED दफ्तर, Land For Job Scam में होगी पूछताछ

0

Land For Job Scam: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. प्रवर्तन निर्देशालय आज सोमवार (29 जनवरी) को नौकरी के बदले जमीन घोटाला (Land For Job Scam) के मामले में राजद सुप्रीमों लालू यादव से पूछताछ करेगी. जिसके लिए लालू यादव भी ईडी दफ्तर पहुंच गए हैं. ईडी के पटना स्थित दफ्तर के बाहर राजद कार्यकर्ताओं और नेताओं की भीड़ जुट गई है. ईडी दफ्तर के बाहर पहुंच केंद्र सरकार की नीति रही है कि बदनाम करो और राजनीतिक हित साधो. जो भी विपक्ष के नेता बीजेपी के खिलाफ मुखर हैं उनको टारगेट किया जा रहा है.

तेजस्वी यादव से कल होगी पूछताछ

बता दें कि 28 जनवरी को बिहार के उपमुख्यमंत्री पद से हटे तेजस्वी यादव को 22 दिसंबर और पांच जनवरी को समन जारी किया गया था. परंतु वो पेश नहीं हुए थे. तेजस्वी यादव को पूछताछ के लिए कल यानि 30 जनवरी को पेश होना है. आज सोमवार को पूछताछ के लिए पटना के ईडी दफ्तर में लालू प्रसाद यादव के अलावा उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती भी पहुंचीं हैं.

ये भी पढ़ें- Mannara Chopra ने घर से बाहर निकलते ही Ankita Lokhande पर कसा तंज, बोली- मैं अकेली आई थी…

किस मामलें में हो रही पूछताछ?

गौरतलब है कि, यह पूरा मामला 2004 से 2009 के बीच का है. उस वक्त लालू प्रसाद यादव केंद्रीय रेल मंत्री थे. रेलवे में नौकरी के बदले जमीन लेने में बड़ा घोटाला हुआ था. कम दाम पर महंगी जमीन ली गई थी. इसी मामले में ईडी जांच कर रही है. वहीं बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि देश की जनता जानती है कि ये भ्रष्टाचारी लोग हैं. भ्रष्टाचार इनके लिए गहना है. मैं तेजस्वी यादव से आग्रह करना चाहता हूं कि वे बिहार के युवाओं को ये तंत्र बता दें कि डेढ़ साल के अंदर करोड़पति कैसे बनते हैं.

ये भी पढ़ें- Ranbir Kapoor का होगा OTT पर कब्जा, कल इस प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी ‘Animal’

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.