फिर बढी लालू परिवार मुश्किलें नौकरी के बदले जमीन घोटाले में CBI ने दायर की चार्जशीट

0

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के परिवार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। CBI ने लालू यादव, तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी के खिलाफ जमीन के बदले नौकरी घोटाले में दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है। मामला लगभग 14 साल पुराना है. उस समय केंद्र में यूपीए की सरकार थी और लालू यादव रेल मंत्री थे। आपको बता दें कि इसी साल 15 मार्च को भी सीबीआई ने लालू परिवार से इस मामले की जांच के विषय में पेश होने को कहा था, जिसके बाद कोर्ट ने आरोपियों के जमानत दी थी.

 

अब तक इस मामले में लालू परिवार के साथ क्या-क्या हुआ

 

CBI ने इस मामले में पिछले साल 18 मई 2022 को केस दर्ज किया था. उस वक्त के तत्कालीन रेलमंत्री लालू यादव के ओएसडी भोला यादव को पिछले साल जुलाई में CBI ने गिरफ्तार किया था. 10 अक्टूबर 2022 को सीबीआई ने 16 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया। इस साल 27 फरवरी 2023  को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने लालू फैमिली समेत 14 आरोपियों को समन जारी किया थी. सभी आरोपियों को 15 मार्च को अदालत में पेश होने के लिए समन जारी किया था।

 

15 मार्च को हुई थी लालू परिवार को जमानत

लालू परिवार को इसी साल 15 मार्च को अदालत ने पूछताछ के लिए बुलाया था. अदालत ने आरोपियों को 50 हजार के मुचलके पर जमानत दी थी. वहीं सीबीआई इस मामले में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को भी पूछताछ के लिए बुला चुकी है, तीन बार हुई पूछताछ में तीनो बार तेजस्वी शामिल हुए थे. हालांकि सीबीआई की ओर से दायर किए गए इस आरोपपत्र पर सुनवाई की अभी कोई तारीख नहीं दी गई है|

 

 

 

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.