Lalduhoma बने Mizoram के नए मुख्यमंत्री, एक समय संभाला था Indira Gandhi की सुरक्षा का जिम्मा
Lalduhoma Take Oath Mizoram CM: जेडपीएम नेता लालदुहोमा मिजोरम के नए मुख्यमंत्री (Lalduhoma Take Oath Mizoram CM) बन गए हैं. राज्यपाल हरिबाबू कंभमपति ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. सीएम के अलावा अन्य मंत्री भी शपथ लेंगे. आइजोल में खराब मौसम के कारण शपथ ग्रहण समारोह विधानसभा भवन में आयोजित किया गया.
#WATCH | Aizawl, Mizoram: Zoram People's Movement (ZPM) leader Lalduhoma takes oath as the Chief Minister of Mizoram as the swearing-in ceremony begins pic.twitter.com/oCMbU2xVSf
— ANI (@ANI) December 8, 2023
लालदुहोमा बने मिजोरम के मुख्यमंत्री
बता दें कि 7 नवंबर को हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे 4 दिसंबर को घोषित किए गए थे. चुनाव में लालदुहोमा की पार्टी ZPM ने 40 में से 27 सीटें जीती थीं. जबकि सत्ताधारी पार्टी MNF सिर्फ 10 सीटों पर सिमट गई. जबकि केंद्रीय पार्टियों बीजेपी और कांग्रेस को क्रमश: 2 और 1 सीटें मिलीं. बता दें कि इससे पहले बुधवार को हुई विधायक दल की बैठक में जेडपीएम विधायकों ने लालदुहोमा को अपना नेता स्वीकार किया और के सपडांगा को उपनेता चुना गया.
ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री बनाने पर फंसा पेंच, BJP खेमे में सियासी गर्मी, पार्टी ने तीनों राज्यों में भेजे 3 पर्यवेक्षक
पूर्व आईपीएस अधिकारी हैं नए सीएम
लालदुहोमा के बारे में बात करें तो वह पूर्व आईपीएस अधिकारी हैं. जिन्होंने इंदिरा गांधी की सुरक्षा का जिम्मा संभाला है. लालदुहोमा ने 1984 में कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव जीता था. इसके बाद जब उनका कांग्रेस से मतभेद हुआ तो उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया. इसके लिए दल-बदल विरोधी कानून का इस्तेमाल किया गया. इसके बाद उनके नाम एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हो गया. वह दल-बदल विरोधी कानून के तहत अयोग्य घोषित होने वाले पहले सांसद बने. इसके बाद उन्होंने 2018 में आइजोल पश्चिम सीट से स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में चुनाव जीता.
ये भी पढ़ें- RBI का ऐलान, ब्याज दरों में बदलाव नहीं, जानें आपकी EMI पर क्या होगा असर?
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.