Lalan Singh ने JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, Nitish Kumar को मिली पार्टी की कमान
Lalan Singh Resigns: दिल्ली में जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh Resigns) ने अध्यक्ष पद छोड़ने का ऐलान कर दिया है. मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब पार्टी नए अध्यक्ष होंगे. हालांकि, ललन सिंह ने अभी तक अपने इस्तीफे की वजह का खुलासा नहीं किया है.
Lalan Singh offers resignation as Party President at JDU National Executive, Nitish Kumar set to return as party boss
Read @ANI Story | https://t.co/cPiYniBCmw#JDUMeeting #LalanSingh #NitishKumar pic.twitter.com/HjUlgEHhbF
— ANI Digital (@ani_digital) December 29, 2023
अध्यक्ष पद से ललन सिंह का इस्तीफा
इस बैठक के लिए दिल्ली पहुंचे जेडीयू नेताओं का कहना है कि हम अपने नेताओं के साथ हैं जो फैसला लेंगे. बिहार ही नहीं बल्कि पूरे देश की नजर नीतीश कुमार पर है. ललन सिंह के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद नीतीश कुमार ने जिम्मेदारी संभाली है. इस बीच जदयू कार्यकर्ताओं ने नारे लगाये और कहा ‘देश का पीएम कैसा हो, नीतीश कुमार जैसा हो’. कार्यकर्ताओं ने कहा कि बदलाव इसलिए किया गया है क्योंकि देश में लोकसभा चुनाव हैं.
ये भी पढ़ें- UP ADG Prashant Kumar को मिला बहादुरी का पुरस्कार, 300 से ज्यादा अपराधियों का कर चुके हैं एनकाउंटर
नीतीश होंगे जेडीयू के 5वें अध्यक्ष
गुरूवार को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई जिसके बाद आज आज शुक्रवार को राष्ट्रीय परिषद की बैठक होनी है जहां इन सभी प्रस्तावों को मंजूरी दे दी जाएगी. बता दें कि 2003 के बाद से नीतीश कुमार जनता दल यूनाइटेड के पांचवें राष्ट्रीय अध्यक्ष होंगे. इस खबर के साथ बिहार की राजनीति में अटकलों और अफवाहों पर विराम लग गया है. बताया जा रहा है कि ललन सिंह ने पार्टी अध्यक्ष पद के लिए नीतीश कुमार का नाम प्रस्तावित किया था. इस पर पार्टी के सभी नेता इस प्रस्ताव पर सहमत हुए.
ये भी पढ़ें- IND Vs SA 1st Test: अफ्रीका की एकतरफा जीत से Team India को बड़ा नुकसान, अंक तालिका में धड़ाम से गिरा भारत
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.