Lal Krishna Advani को मिला भारत रत्न, पीएम मोदी ने कही दिल की बात

0

Lal Krishna Advani: भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न मिलेगा. इस बात की जानकारी खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी. प्रधानमंत्री ने इस बात को साझा करते हुए कहा की उन्हे ये बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि भाजपा नेता लाल कृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा. प्रधानमंत्री ने ये भी कहा कि उन्होंने लाल कृष्ण आडवाणी जी से बात की और उन्हें बधाई दी.

पीएम मोदी ने क्या कहा

माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर पीएम मोदी ने लिखा “मैंने उनसे बात की और उन्हें बधाई दी. आडवाणी हमारे समय के सबसे सम्मानित राजनेताओं में से एक हैं और भारत के विकास में उनका योगदान अविस्मरणीय है.” उन्होंने आगे कहा कि “लाल कृष्ण आडवाणी ने जमीनी स्तर पर काम करने से शुरुआत की और देश के उप प्रधानमंत्री तक बने. उन्होंने हमारे गृह मंत्री और सूचना एवं प्रसारण मंत्री के रूप में भी अपनी पहचान बनाई. लाल कृष्ण आडवाणी तीन बार बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके हैं. अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में वो देश के उप प्रधानमंत्री भी रहे.”

ये भी पढ़ें:- Hemant Soren को एक और बड़ा झटका, सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया कुछ ऐसा फैसला

अडवाणी के लिए कही ये बात

आडवाणी पर लिखते हुए पीएम ने कहा “सार्वजनिक जीवन में आडवाणी जी ने दशकों सेवा की और वो पूरी तरह से पारदर्शिता और अखंडता के प्रति प्रतिबद्ध रहे. प्रधानमंत्री ने कहा कि आडवाणी ने राजनीतिक नैतिकता में मानक स्थापित किए हैं. पीएम मोदी बोले “आडवाणी ने राष्ट्रीय एकता और सांस्कृतिक पुनरुत्थान को आगे बढ़ाने की दिशा में अद्वितीय प्रयास किए हैं. उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया जाना मेरे लिए बहुत भावुक क्षण है.’ मैं इसे हमेशा अपना सौभाग्य मानूंगा कि मुझे उनके साथ बातचीत करने और उनसे सीखने के अनगिनत अवसर मिले.”

ये भी पढ़ें:- ICC ने T20 World Cup को लेकर जारी किए टिकट्स के रेट, ऐसे कर सकते हैं बुक

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.