Lal Krishna Advani Health: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी जी 96 वर्षीय होने के बावजूद भी अपनी सेहत का खास ध्यान रखते हैं। हाल ही में उन्होंने दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराई गई थी, जहां उन्हें उच्च चिकित्सीय देखभाल के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। डॉ. संजय लालवानी ने आडवाणी जी की सेहत को लेकर दी जानकारी में बताया कि उनकी हालत अब स्थिर है और इसके बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। आप भी अपनी सेहत का ध्यान रखें और हमारे ई-बुक डाउनलोड करें जो आपके सिरदर्द को दूर करने में मदद कर सकती है।
डॉ. लालवानी ने कहा कि यूरोलॉजी संबंधी कुछ दिक्कत की वजह से पूर्व उप प्रधानमंत्री को एम्स के पुराने निजी वार्ड में भर्ती कराया गया था जहां यूरोलॉजी विभाग के डॉक्टर्स ने उनको निगरानी में रखा. फिलहाल आडवाणी की हालत स्थिर है और वे ठीक हैं।
3 महीने पहले हुए हैं भारत रत्न से सम्मानित
देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ से सम्मानित होने के तीन महीने बाद ही पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिल्ली में आडवाणी को उनके आवास पर जाकर ‘भारत रत्न’ प्रदान किया था औपचारिक समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और लालकृष्ण आडवाणी के परिवार के सदस्य शामिल हुए थे।
ये भी पढ़ें- President On CAA: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने लोकसभा और राज्यसभा को किया संबोधित, CAA को लेकर कही ये बड़ी बात
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।