Lal Bahadur Shastri: प्रधानमंत्री जिन्होंने कार के लिए PNB से लिया था लोन, जानें मौत के बाद किसने की भरपाई?

0

Lal Bahadur Shastri Jayanti 2023: भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की आज (2 अक्टूबर) 119वीं जयंती है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. बता दें कि पहले पीएम जवाहरलाल नेहरू के बाद देश के सामने सबसे बड़ा सवाल यह था कि देश की सत्ता कौन संभाल सकता है. इस मौके पर सबसे पहला नाम लाल बहादुर शास्त्री का आया. शास्त्री देश के ऐसे प्रधानमंत्री थे जिन्होंने देश की आज़ादी की लड़ाई में हिस्सा लिया था. ऐसे में उनके जन्मदिन के मौके पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ बातें.

लाल बहादुर शास्त्री की जीवनी

लाल बहादुर शास्त्री (Lal Bahadur Shastri) का जन्म 2 अक्टूबर 1904 को मुगलसराय, उत्तर प्रदेश में हुआ. बचपन में उन्हें नन्हें कहा जाता था. वह छोटे ही थे तभी उनके पिता का निधन हो गया. जिसके बाद उन्हें अपने चाचा के साथ रहने के लिए भेज दिया गया. बता दें कि शास्त्री देश के ऐसे प्रधानमंत्री थे जिन्होंने देश की आजादी में स्वतंत्रता संग्राम में हिस्सा लिया और आजादी के सपने को पूरा करने के लिए अपनी पढ़ाई छोड़ दी थी.

इसके साथ ही वह 17 साल की उम्र में पहली बार जेल गए थे लेकिन नाबालिग होने के कारण उन्हें रिहा कर दिया गया. उनकी सादगी और जीवन से जुड़ी कई कहानियां काफी प्रेरणादायक हैं, लेकिन उनके जीवन का अंत बेहद रहस्यमय था. लाल बहादुर शास्त्री की मृत्यु आज भी एक रहस्य बनी हुई है.

ये भी पढ़ें- Mahatma Gandhi की 154वीं जयंती, पीएम मोदी-राष्ट्रपति समेत देश के दिग्गज नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

जब पूर्व प्रधानमंत्री ने लिया था लोन?

पं. लाल बहादुर शास्त्री (Lal Bahadur Shastri) भारत के प्रधान मंत्री बने लेकिन उनका जीवन एक सामान्य व्यक्ति की तरह था. वह अपने कार्यकाल के दौरान मिलने वाले भत्ते और वेतन की मदद से पूरे परिवार का भरण-पोषण करते थे. इसके साथ ही वह पहले ऐसे प्रधानमंत्री थे जिनके पास जमीन या संपत्ति नहीं थी लेकिन कर्ज था, जिसे उनकी मृत्यु के बाद उनके परिवार ने पूर्व पीएम की पेंशन से चुकाया. दरअसल जब शास्त्री जी पीएम थे तो उनके बच्चे उनसे कहते थे कि प्रधानमंत्री होते हुए आपके पास एक कार तो होनी चाहिए. जिस पर शास्त्री जी ने कार खरीदने के बारे में सोचा. उन्होंने बैंक से अपने खाते की जानकारी मांगी. पता चला कि उनके बैंक खाते में केवल 7,000 रुपये थे. उस वक्त कार की कीमत 12000 रुपये थी. जिसके चलते उन्होंने आम लोगों की तरह पंजाब नेशनल बैंक से लोन लिया. जिसे बाद में उनके परिवार ने चुकाया.

ये भी पढ़ें- Stuart Broad को मिला बड़ा सम्मान, ट्रेंट ब्रिज पवेलियन का नाम क्रिकेटर के नाम पर रखा गया

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.