Lakshadweep vs Maldives: कल से सोशल मीडिया पर मालदीव और लक्षद्वीप ट्रेंड कर रहे हैं. दरअसल, ये सारा विवाद मालदीव के तीन मंत्रियों के आपत्तिजनक पोस्ट के बाद शुरू हुआ. बढ़ते हंगामे को देखते हुए मालदीव सरकार ने रविवार (7 जनवरी) को तीनों मंत्रियों को निलंबित कर दिया. मालदीव सरकार ने तीनों मंत्रियों मरियम शिउना, मालशा शरीफ और महजूम मजीद को सरकार से निष्कासित कर दिया. वहीं, सोशल मीडिया (Lakshadweep vs Maldives) पर लोगों ने मंत्रियों की जमकर आलोचना की.
मालदीव सरकार ने जारी किया बयान
वहीं सोशल मीडिया पर बढ़ते हुए बवाल को देखते हुए मालदीव सरकार ने बयान जारी किया. मालदीव सरकार ने कहा “विदेश मंत्रालय ने आज सोशल मीडिया पर पड़ोसी देश भारत का अपमान करने वाली कुछ पोस्टों के संबंध में भारत सरकार के रुख पर एक बयान जारी किया. सरकारी पद पर रहते हुए सोशल मीडिया पर ऐसे पोस्ट करने वालों को अब नौकरी से सस्पेंड कर दिया गया है.”
Statement by the Government of Maldives
📃 Press Release | https://t.co/Goi6gBo4ze pic.twitter.com/SL2PqnkgHh
— Ministry of Foreign Affairs 🇲🇻 (@MoFAmv) January 7, 2024
ये भी पढ़ें- HanuMan की रिलीज से पहले Chiranjeevi ने जीता राम भक्तों का दिल, कहा- हर टिकट से होगा राम मंदिर के लिए दान
कौन थे ये तीन मंत्री?
मरियम शिउना मालदीव की मौजूदा सरकार में सीयुवा अधिकारिता, सूचना और कला मंत्रालय’ में डिप्टी मंत्री नियुक्त की गईं थीं. मरियम काउंसिल में प्रवक्ता भी हैं. वहीं अगला नाम महजूम माजिद का है. महजूम भी मालदीव में ‘युवा अधिकारिता, सूचना और कला मंत्रालय’ में डिप्टी मंत्री थें. महजूम ने इंटरनेशनल इस्लामिक यूनिवर्सिटी मलेशिया में कानून को पढ़ाई की है. वहीं अगला नाम मालशा शरीफ का है, मालदीव सरकार में ये भी ‘युवा अधिकारिता, सूचना और कला मंत्रालय’ में डिप्टी मंत्री थीं.
बता दें कि बढ़ते बवाल के बाद कई लोगो ने अपने मालदीव के ट्रिप को रद्द कर दिया. वहीं कई लोगो ने मालदीव की जम कर आलोचना की. इन बयानबाजियों से कहीं न कहीं मालदीव के टूरिज्म पर गहरा संकट आने वाला है.
ये भी पढ़ें- Ram Lalla की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, रेड और येलो जोन में बंटी Ayodhya
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.