Maldives पर इस कंपनी ने फिर अपनाया कड़ा रुख, कहा देश से बढ़ कर कुछ भी नही

0

Lakshadweep vs Maldives: भारत और मालदीव के बीच का विवाद सोशल मीडिया से अभी तक थमा नहीं है. प्रधानमंत्री मोदी के लक्षवदीप दौरे के बाद मालदीव के तीन मंत्रियों ने आपत्तिजनक बयान दिया था. जिसके बाद सोशल मीडिया पर बॉयकॉट मालदीव का एक ट्रेंड चल गया था. इसी ट्रेंड के बीच भारत की ट्रैवल बुकिंग कंपनी EaseMyTrip ने मालदीव का बॉयकॉट किया था. वहीं शनिवार यानी 11 जनवरी को EaseMyTrip ने फिर एक बार इस बात को दोहराया की वो अपने बात पर कायम है.

कंपनी ने क्या कहा

कंपनी ने नेशन फर्स्ट बिजनेस लेटर नाम से एक रिलीज जारी किया. रिलीज में कंपनी ने बताया “हम भारत के खूबसूरत तटों पर बहुत गर्व है. हमारे देश में 7500 किलोमीटर लंबी तटरेखा है, जिसमें लक्षद्वीप, अंडमान, गोवा, केरल जैसी बेहतरीन जगहें शामिल हैं.” आगे लेटर में लिख था, “हमने मालदीव के कई मंत्रियों के जरिए भारत, भारत के नागरिकों और हमारे माननीय प्रधानमंत्री के बारे में हाल ही में की गई अनुचित और अकारण टिप्पणियों के जवाब में ये रुख अपनाया है.”

ये भी पढ़ें:- Haryana क्राइम ब्रांच को मिली बड़ी सफलता, इस मॉडल के केस में हुए बड़ी गिरफ्तारी

कंपनी ने उठाए थे बड़े कदम

वहीं कंपनी ने आगे बताया “8 जनवरी से हमने मालदीव की सभी ट्रैवल बुकिंग अनिश्चित काल के लिए बंद कर दी है. हमारे लिए देश पैसे कमाने से ऊपर है. सोशल मीडिया पर आपका सपोर्ट देश के प्रति हमारे साझा प्रेम को दिखाता है. आइए इस सफर में एकजुट रहें.” दरअसल मालदीव और भारत के बीच बढ़ते विवाद के बाद कंपनी ने बड़ा कदम उठाते हुए मालदीव की सभी बुकिंग को सस्पेंड कर दिया था. जिसको सोशल मीडिया पर लोगों ने खूब प्रशंसा भी की थी.

ये भी पढ़ें:- जब Sonia Gandhi को मंदिर में जाने की नही मिली थी इजाज़त, Rajiv Gandhi ने उठाए थे बड़े कदम

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.