Ladakh में हिमस्खलन की चपेट में सेना की टुकड़ी, 1 जवान शहीद, 3 लापता, सर्च ऑपरेशन जारी
Ladakh Army News: सोमवार को लद्दाख में माउंट कुन पर हिमस्खलन में भारतीय सेना के पर्वतारोहियों के एक समूह के फंस जाने से एक सैनिक की मौत हो गई. जबकि तीन अन्य लापता हैं. भारतीय सेना के अधिकारियों ने कहा कि लापता सैनिकों की तलाश के लिए तलाशी अभियान जारी है. एक जवान का शव बरामद कर लिया गया है. और खराब मौसम और भारी बर्फ के ढेर के बावजूद भारी बर्फ के नीचे फंसे अन्य लोगों का पता लगाने और उन्हें निकालने के लिए खोज और बचाव अभियान जारी है.
प्रशिक्षण के दौरान हुई दुर्घटना
सेना के अधिकारियों के अनुसार, हाई एल्टीट्यूड वारफेयर स्कूल (HAWS) और सेना के आर्मी एडवेंचर विंग के लगभग 40 सैन्य कर्मियों की एक टुकड़ी 8 अक्टूबर को माउंट कुन के पास नियमित प्रशिक्षण गतिविधियों में शामिल थी. “दुर्भाग्य से उनके प्रशिक्षण चढ़ाई के दौरान समूह को अप्रत्याशित हिमस्खलन का सामना करना पड़ा. हमारे चार समर्पित कर्मी नीचे फंस गए थे. हिमस्खलन की चपेट में आए एक व्यक्ति का शव बरामद कर लिया गया है.”
One Indian Army soldier lost his life while three are missing after a group of Indian Army mountaineers was caught in an avalanche on Mount Kun in Ladakh. The search operations are on for the missing troops. More details awaited: Indian Army officials pic.twitter.com/YWlgibbqEq
— ANI (@ANI) October 9, 2023
ये भी पढ़ें- World Cup 2023: मैच जीतने के बाद उदास होकर मुस्कुराते दिखे KL Rahul, जानें क्या है पूरा मामला
हिमस्खलन की चपेट में आए सैनिक
अधिकारियों ने आगे कहा, कि चुनौतीपूर्ण मौसम की स्थिति और भारी बर्फ जमा होने के बावजूद बर्फ के बड़े बहाव के नीचे फंसे लोगों का पता लगाने और उन्हें निकालने के लिए खोज और बचाव अभियान जारी है.
ये भी पढ़ें- ENG Vs BAN Preview: इंग्लैंड के सामने बांग्ला टाइगर्स की चुनौती, जानिए मैच से जुड़े आंकड़े और ड्रीम टीम
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.