Kumar Vishwas: मशहूर कवि और आम आदमी पार्टी (आप) के पूर्व नेता कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) के बुधवार को किए गए एक ट्वीट से सोशल मीडिया से लेकर पुलिस विभाग तक हड़कंप मच गया. कुमार विश्वास ने दावा किया कि गाजियाबाद में उनके काफिले पर हमला किया गया और उनके सुरक्षाकर्मियों को पीटा गया. जिसके बाद घायल डॉक्टर ने सामने आकर खुद को पीड़ित बताया और कहा कि साइड नहीं देने पर उनकी पिटाई की गई है. अब जांच के बाद गाजियाबाद पुलिस ने भी साफ कर दिया कि कुमार विश्वास के आरोप गलत थे. जिसके बाद कवि कुमार अब पूरे मामले से बचते नजर आ रहे हैं.
गाजियाबाद पुलिस ने जारी किया बयान
गाजियाबाद पुलिस ने बुधवार रात सोशल मीडिया पर बयान जारी कर स्पष्ट किया कि कुमार विश्वास के काफिले पर हमला नहीं हुआ था. पुलिस ने ट्विटर पर लिखा, ‘आज जो मामला हमारे सामने आया, उसमें कुमार विश्वास के काफिले पर अज्ञात व्यक्ति ने हमला किया. शुरुआती जांच में हमले को लेकर आरोप साबित नहीं हुए हैं. इस पूरे मामले पर इंदिरापुरम पुलिस आगे की जांच और कार्रवाई कर रही है. ‘डॉक्टर के चेहरे से खून टपकने और पुलिस के बयान के बाद लगाए गए मारपीट के आरोप के बाद सोशल मीडिया पर कुमार विश्वास की घेराबंदी शुरू हो गई. वहीं अब जब लोगों ने उनसे सवाल पूछना शुरू किया तो पूर्व नेता बैकफुट पर नजर आए.
आज लगभग पौने 03 बजे डा० कुमार विश्वास जी द्वारा ट्वीट के माध्यम से और इंदिरापुरम पुलिस कॉल के माध्यम से यह अवगत कराया गया कि अलीगढ़ जाते समय हिंडन नदी के पास बने फ्लाई ओवर के नीचे एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनकी कार में टक्कर मारी गयी और (1/3) pic.twitter.com/MgVg5f3ADB
— POLICE COMMISSIONERATE GHAZIABAD (@ghaziabadpolice) November 8, 2023
ये भी पढ़ें- Diwali 2023: त्योहारों के मद्देनजर Delhi Police ने जारी की एडवाइजरी, जाम से बचने के लिए किए खास इंतजाम
कुमार विश्वास ने दी थी जानकारी
इससे पहले कुमार विश्वास ने बुधवार को घटना की जानकारी देते हुए काफिले में मौजूद सुरक्षाकर्मियों से मारपीट का आरोप लगाया. दरअसल, पूरा विवाद हिंडन नदी के पास कवि के काफिले को ओवरटेक करने को लेकर हुआ. मारपीट में पल्लव वाजपेई नाम के डॉक्टर को गंभीर चोटें आईं. डॉक्टर का आरोप है कि सिविल ड्रेस पहने सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें बुरी तरह पीटा. जिसका विडियो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल है.
I was a big fan but aap par bhi power ka gurur Chad Gaya hai. Beating a DR kyuki woh aapko side nahi de paaya and then blaming him for attacking u.The video tells it all.Shame on u Mr Kumar vishvas Authorities should take action on this @myogiadityanath #UPPolice @IMAIndiaOrg pic.twitter.com/7nxLiECbCV
— Manugautam (@Drmanugautam) November 8, 2023
ये भी पढ़ें- Virat Kohli की आलोचना करने पर Hafeez के पीछे पड़े Michael Vaughan, पोस्ट किया मजेदार वीडियो
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.