Kashmir के Kulgam में सेना को बड़ी कामयाबी, Lashkar के 5 आतंकी ढेर, जवानों का सर्च ऑपरेशन जारी
Kulgam Encounter: दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के समनु में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुक्रवार को दूसरे दिन भी जारी है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सेना को बड़ी कामयाबी मिली है. सेना के जवानों ने समनू निहामा गांव में मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया है. साथ ही इलाके में छिपे अन्य आतंकियों की तलाश में भी सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन जारी है. मालूम हो कि गुरुवार से सेना द्वारा आतंकियों को मार गिराने का अभियान शुरू किया गया है. सूत्रों के मुताबिक, मुठभेड़ में मारे गए आतंकी लश्कर-ए-तैयबा के हैं. हालांकि, इलाके में सेना ऑपरेशन एक्टिव मूड में है. हालांकि, इस संबंध में अधिकारियों की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.
सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़
खबर लिखे जाने तक इलाके में सेना का संयुक्त ऑपरेशन जारी है. सूत्रों की मानें तो समनू निहामा गांव में अभी भी लश्कर-ए-तैयबा के दो स्थानीय और एक विदेशी आतंकी छिपे हुए हैं. इसे चारों तरफ से सेना के जवानों ने घेर लिया है. कृपया ध्यान दें कि अधिकारियों द्वारा अभी तक इसकी पुष्टि या खंडन नहीं किया गया है. संयुक्त अभियान में सेना की विशिष्ट विशेष बल इकाई, 34 राष्ट्रीय राइफल्स, पुलिस और सीआरपीएफ एक साथ काम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Delhi Dry Day: छठ पूजा के चलते 19 नवंबर को बंद रहेंगी शराब की दुकानें, AAP सरकार ने घोषित किया ड्राई डे
भारतीय सेना से खौफ में आतंकी
कश्मीर जोन पुलिस के मुताबिक, गुरुवार दोपहर कुलगाम जिले के डीएच पोरा इलाके में कुलगांव के समनू पॉकेट में सुरक्षाकर्मियों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. अधिकारियों के मुताबिक, सुरक्षा बलों को इलाके में आतंकियों की मौजूदगी के संकेत मिले थे. इसके बाद सेना के जवानों ने नेहामा गांव में सर्च ऑपरेशन चलाया. सेना के जवानों को आता देख आतंकियों में भगदड़ जैसी स्थिति देखी गई. आतंकियों ने तुरंत सुरक्षा बलों की ओर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने मोर्चा संभाला और मुठभेड़ शुरू हो गई.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.