Asia Cup 2023: एशिया कप में श्रीलंका को बेहद कड़े मुकाबले में 41 रन से हराने के बाद कुलदीप यादव ने कहा कि सदीरा के विकेट का श्रेय सीधे तौर पर केएल राहुल को जाता है. बता दें कि कुलदीप यादव ने केएल राहुल की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने मुझसे 4-5 स्टंप्स पर गेंदबाजी करने को कहा था, जिसके बाद मैंने वैसा ही किया और मुझे सफलता मिली. गौरतलब है कि इस मैच को जीतने के साथ ही भारत ने एशिया कप के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है.
रोहित शर्मा नें हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव की करी तारीफ
कप्तान रोहित शर्मा ने हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव की जमकर तारीफ की. कप्तान का मानना है कि हार्दिक और कुलदीप की गेंदबाजी की बदौलत ही भारत इस मुकाबले को अपने नाम करने मे सफल रहा. बता दें कि कुलदीप यादव के बारे में बात करते हुए रोहित शर्मा ने कहा कि इस पिच पर यह लक्ष्य डिफेंड कर पाना आसान नहीं था. वहीं रोहित शर्मा ने कहा की श्रीलंका के खिलाफ मुकाबला अच्छा रहा. हमें एक मुश्किल पिच पर हमें प्रेशर की स्थिति का सामना करने का मौका मिला. बहुत सारे मामलों में यह मुकाबला चुनौती भरा था. साथ में हम इस तरह की पिचों पर आगे भी खेलने की कोशिश करेंगे.
ये भी पढ़ें-3 साल में बदले 17 डॉक्टर लेकिन नहीं मिला आराम, फिर ChatGPT की मदद से बची मासूम की जान
17 सितंबर को खेला जाना है फाइनल
भारत नें 41 रन से जीतते ही फाइनल में प्रवेश कर लिया है. इतना ही नहीं भारत की इस जीत के साथ पाकिस्तान की भी टूर्नामेंट में उम्मीदें बनी हुई है. गौरतलब है कि अगर पाकिस्तान राउंड-4 के अपने आखिरी मुकाबले में श्रीलंका को हराने में कामयाब हो जाता है तो वह फाइनल का टिकट हासिल कर लेगा. वहीं एशिया कप का फाइनल मैच 17 सितंबर को खेला जाना है.
ये भी पढ़ें- PM Modi ने Saudi Prince से की द्विपक्षीय वार्ता, Economic Corridor समेत इन मुद्दों पर बनी सहमति
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.