PM Modi के KCR के NDA में शामिल होने पर KTR का जवाब, भाजपा के पास सिर्फ CBI, ED

0

Telangana News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना के निजामाबाद में मंगलवार (3 अक्टूबर) को एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया. जनसभा को संबोधित करने के दौरान उन्होंने कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने दिल्ली में मुलाकात कर एनडीए में शामिल होने की इच्छा जाहीर की थी, लेकिन मैंने मना कर दिया.

BRS का पीएम मोदी पर पलटवार

तमिलनाडु की सत्ताधारी पार्टी भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) ने पीएम मोदी के इस बयान पर पलटवार किया है. पार्टी के वर्किंग प्रेसिडेंट केटी रामा राव ने कहा कि पीएम मोदी बेबुनियाद बातें कर रहे हैं.पीएम के बयान पर जवाब देते हुए केटीआर ने कहा कि बीआरएस इतनी पागल नहीं है कि बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन में शामिल होगी, क्या हमें किसी पागल कुत्ते ने काटा है. केटीआर ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए बीजेपी को ‘बिगेस्ट झूठ फैक्ट्री’ करार दिया. केटीआर ने कहा कि मुझे पीएम का सफेद झूठ ,बेहद मनोरंजक लगा हैं. यह साफ तौर पर मनगढ़ंत कहानियां हैं.

ये भी पढ़ें- Tiger-Kriti की फिल्म Ganapath का टीजर लॉन्च, फिल्म की कहानी देख फैंस हुए उत्साहित

इन पार्टियों ने बीजेपी का साथ छोड़ा

केटीआर ने कहा कि पीएम मोदी के दावे अपने आप में विवादित हैं. एक तरफ पीएम ये कहते हैं कि बीआरएस ने कर्नाटक में कांग्रेस को फंड किया है,वही दूसरी तरफ ये कहते हैं कि बीआरएस एनडीए में शामिल होना चाहती थी. जाहिर सी बात है, दोनों बातें एक दूसरे के विपरीत हैं.केटीआर ने कहा कि आज शिवसेना, जेडीयू, टीडीपी, शिरोमणि अकाली दल समेत कई पार्टियों ने बीजेपी का साथ छोड़ दिया. अब उनके (बीजेपी) पास सिर्फ सीबीआई, ईडी और आईटी बचे हैं.

ये भी पढ़ें- Danish Ali ने PM Modi को लिखा पत्र, Ramesh Bidhuri पर की कार्रवाई की मांग

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.