Krystyna Pyszkova: दुनिया के उनका नया मिस वर्ल्ड मिल गया है. बता दें करीब 28 सालों बाद भारत में मिस वर्ल्ड का आयोजन कराया गया. ये आयोजन जिओ वर्ल्ड कन्वैक्शन सेंटर में हुआ. देश विदेश के मशहूर सेलिब्रिटी इस इवेंट का हिस्सा रहे. साथ ही इवेंट को बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर करण जौहर ने होस्ट किया. वही 9 मार्च को आयोजित इस इवेंट में भारत का प्रतिनित्व मिस इंडिया सिनी शेट्टी ने किया. इसके साथ ही 71 पर मिस वर्ल्ड का किताब चेक गणराज्य की क्रिस्टीना पिस्जकोवा को मिला.
कौन है मिस वर्ल्ड 2024
नई मिस वर्ल्ड चेक गणराज्य की क्रिस्टीना पिस्जकोवा को 2024 मिस वर्ल्ड का ताज पोलैंड की कैरोलिना बियालवास्का ने पहनाया. 19 जनवरी 1999 को जन्मी चेक गणराज्य की क्रिस्टीना पिस्जकोवा अभी लॉ की पढ़ाई कर रही हैं. इसके साथ ही अपने पढ़ाई को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में भी अपना कदम रखा इसके साथ ही उनका एक फाउंडेशन भी है जिसका नाम Krystyna Pyszko Foundation है.
ये भी पढ़ें:- भारत के सिर सजा नंबर वन का खिताब, सभी को पछाड़ रोहित की सेना ने रचा इतिहास
इतने का होता है ताज
इसके साथ ही उन्होंने गरीब बच्चों के लिए स्कूल खोला है जिसे वो खुद ही संचालित करती हैं. इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्होंने काफी संघर्ष भी किया. उनको मिस वर्ल्ड 2024 का ताज साल 2023 की मिस वर्ल्ड ने पहनाया. इसी के साथ भारत में हुए इस भव्य आयोजन का कई बड़े सेलिब्रिटी हिस्सा रहें. वहीं बता दें मिस वर्ल्ड के ताज की कीमत 80 से 85 लाख रुपए होते हैं. लेकिन विनर इस ताज को महज एक साल के लिए ही रख सकते हैं.
ये भी पढ़ें:- आम आदमी पार्टी को लगा बड़ा झटका, इस मशहूर एक्ट्रेस ने छोड़ा पार्टी का साथ
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.