श्रीकृष्ण जन्म भूमि के पक्षकार को मिली जान से मारने की धमकी, योगी को पत्र लिखकर दी जानकारी
Krishna Janmabhoomi Case: उत्तर प्रदेश के मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह विवाद मामले से जुड़े पक्षकार आशुतोष पांडे को जान से मारने की धमकी मिली है। पाकिस्तान की ओर से आए ऑडियो संदेश में कहा गया है कि उनका खेल तीन दिन के अंदर खत्म कर दिया जाएगा । इस दौरान ऑडियो मैसेज में उन्हें गालियां भी दी गईं। इस बीच, कुछ टीवी मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि पार्टी पांडे को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इतना ही नहीं, उनका फेसबुक पेज भी हैक कर लिया गया और इस दौरान उस अकाउंट पर अश्लील वीडियो और तस्वीरें जारी की गईं। धमकी के बाद भेजने वाले ने ऑडियो मैसेज डिलीट कर दिया।
मुख्यमंत्री योगी को पत्र लिखकर दी जानकारी
आशुतोष पांडे ने इस घटना के बाद उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रमुख सचिव गृह को पत्र लिखकर मामले की जानकारी दी है। उन्होंने पत्रकारों से कहा, मेरे साथ एक घटना घटी जिसे मैं छिपा नहीं सकता. पहले मुझे सुबह 10 बजे के आसपास धमकी दी गई और फिर दोपहर करीब 2 बजे । दूसरी धमकी से मेरे अधिकारी भी डर गए । आशुतोष पांडे के मुताबिक, पाकिस्तान से आए फोन पर मुझसे कहा गया- अगर मैंने 15 दिन के अंदर ईदगाह मामले में चल रहे आपराधिक और सिविल केस वापस नहीं लिए तो मुझे, मेरी कार और सेंट्रल ऑफिस को बम से उड़ा दिया जाएगा ।
ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट पंहुचा Uddhav Thackeray गुट, विधायकों की अयोग्यता पर स्पीकर के फैसले को दी चुनौती
सुप्रीम कोर्ट ने विवादित परिसर पर लगाई थी रोक
वादी को यह धमकी ऐसे समय में मिली है जब सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को मथुरा में विवादित परिसर के कोर्ट सर्वे के आदेश पर रोक लगा दी है । कोर्ट ने इसपर फैसला सुनाते हुए कहा कि याचिकाओं की विचारणीयता के खिलाफ मस्जिद पक्ष की याचिका पर हाई कोर्ट को सुनवाई करनी चाहिए। इस संबंध में पहले ही इलाहाबाद हाई कोर्ट ने आदेश दे दिया था, जबकि शाही ईदगाह कमेटी ने सभी मामलों को मथुरा जिला कोर्ट से हाई कोर्ट में ट्रांसफर करने का विरोध किया है। सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई 23 जनवरी 2024 को होनी है।
ये भी पढ़ें- क्रिकेट के भगवान हुए अब Deepfake Video का शिकार, Sachin Tendulkar ने सरकार से की गुजारिश…
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.