Kota बना NEET Students के लिए ‘मौत की फैक्ट्री’, कौन जिम्मेदार माता-पिता या कोचिंग संस्थान?

0

Kota Suicide News: राजस्थान का शहर कोटा आजकल आत्महत्याओं का घर बनता जा रहा है. 24 मौत पिछले 8 महीनें हो चुकी हैं, खास बात यह है की सभी आत्महत्या के मामले हैं. वहीं अब कोटा में NEET की तैयारी कर रही झारखंड की 16 वर्षीय छात्रा के फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है. इस घटना की जानकारी देते हुए स्थानीय पुलिस ने कहा कि छात्रा का नाम ऋचा सिन्हा था, जो यहां छात्रावास में रहकर NEET की तैयारी कर रही थी.

आत्महत्या लेख प्राप्त नही हुआ

खबरों के अनुसार कोटा के विज्ञान नगर थाना क्षेत्र का मामला बताया जा रहा है. आत्महत्या करने वाली ऋचा सिन्हा रांची की रहने वाली थी और 11वीं की छात्रा थी. वहीं यहां एक छात्रावास में रहकर एक कोचिंग संस्थान से राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रही थी. वहीं पुलिस के अनुसार, इस साल की शुरुआत में छात्र कोटा पढ़ने आई थी. छात्रा के रूम से कोई भी आत्महत्या लेख नहीं मिला हुआ है. ऐसे में स्थानीय पुलिस अब आत्महत्या के कारणों की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें- Oops Moment का शिकार हुईं Shehnaaz Gill, हॉट ड्रेस में दिखाया सबकुछ, देखें Video

कोटा बना मौत का शहर

बता दें कि कोचिंग संस्थान में होने वाली आत्महत्याओं का इस साल का यह 24वां मामला है. वहीं गत वर्ष 15 छात्रों ने आत्महत्या किया था. दरअसल बात अगर बीते 8 महीनों की करें तो कोटा शहर के विभिन्न कोचिंग संस्थानों में उत्तर प्रदेश-बिहार समेत अन्य राज्यों से पढ़ने आए बच्चों ने आत्महत्या किया है. इस साल जून और अगस्त महीने में 7-7 मामले आत्महत्या के सामने आए हैं, वहीं मई में 5 और जुलाई में 2 छात्रों ने आत्महत्या की थी.

वहीं इतनी आत्महत्याओं के बीच सबसे सोचने वाली बात है कि कोटा में छात्रों के आत्महत्याओं के पीछे का सबसे बड़ा कारण छात्रों पर पढाई का अधिक बोझ है. बता दें कि गार्डियन जब बच्चों को छोड़ने जाते तब उनकी साफ़ हिदायत होती हैं कि किसी बच्चे से दोस्ती नहीं करना है.

ये भी पढ़ें- WhatsApp से गायब हुआ Status Features, अब Updates के माध्यम से चैनल्स से जुड़ सकेंगे

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.