Kota Suicide News: कोटा बना NEET छात्रों के लिए सुसाइड का गढ़, 24 घंटो के भीतर दो छात्रों ने की आत्महत्या

0

Kota Suicide News: राजस्थान के कोटा में लगातार हो रहे सुसाइड से पूरा देश आश्चर्यजनक है. रविवार को दो छात्रों ने खुदकुशी कर लिया. इनमें एक तीन साल से तो दूसरा डेढ़ साल से कोटा में रहकर तैयारी कर रहा था. बता दें, इस साल कोटा में तैयारी करने वाले 22 छात्रों ने सुसाइड किया है। इसी कारण कोटा पूरे देश मे चर्चा का विषय बना हुआ है।

महाराष्ट्र का रहने वाला था एक छात्र

बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र के लातूर के रहने वाले आविष्कार कालसे तीन साल से कोटा में NEET की तैयारी कर रहे थे. वह अपने नाना-नानी के साथ तलवंडी इलाके में किराए के कमरे में रह रहा था। पुलिस ने बताया कि कालसे के माता-पिता महाराष्ट्र के एक सरकारी स्कूल में शिक्षक हैं.

रूटीन टेस्ट में आए थे कम नंबर

पुलिस ने कहा कालसे की सुसाइड के पीछे संस्थान में रूटीन टेस्ट में उसके कम नंबर हो सकते हैं क्योंकि वह पहले अच्छे अंक प्राप्त कर रहा था, लेकिन आखिरी टेस्ट में 575 नंबर में से उसके 288 ही आए थे. जिसके चलते राज्य सरकार ने कोटा के कोचिंग सेंटरों में रूटीन टेस्ट कराने पर रोक लगा दी. सरकार के मुताबिक, अगले दो महीने तक बच्चों को मेंटल सपोर्ट और सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी, इसके लिए दो महीने तक रूटीन टेस्ट आयोजित नहीं किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें- 5 बार के वर्ल्ड चैंपियन को पछाड़ Pakistan बनी नंबर 1 टीम, जानें कैसे है India के लिए खतरे की घंटी

दूसरा छात्र बिहार से था

वहीं, बिहार के रोहतास जिले के रहने वाले आदर्श राज पिछले एक साल से कोटा के एक कोचिंग सेंटर में NEET की तैयारी कर रहे थे. वह अपनी बहन और चचेरे भाई के साथ किराए के फ्लैट में रह रहा था। पुलिस के मुताबिक किसी भी छात्र के कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. विज्ञान नगर सीओ ने कहा, कालसे ने दोपहर के सत्र में कोचिंग संस्थान की तीसरी मंजिल पर नियमित परीक्षा दी और उसके तुरंत बाद उसने इमारत की छठी मंजिल से लगभग 72 फीट की छलांग लगा दी.

ये भी पढ़ें- “जिहादियों के पहुंचने से पहले चांद को घोषित करें हिन्दू राष्ट्र”, Chandrayaan-3 की सफलता पर बोले Chakrapani Maharaj

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.