Ram Mandir के उद्घाटन में शामिल होना चाहते हैं कोरियाई राजदूत, बताया क्यों रामलला का अस्तित्व है इतना खास?

0

South Korea on Ram Mandir: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में रामलला के मंदिर के उद्घाटन को लेकर पूरा देश इंतजार कर रहा है. सभी देशवासियों को राम मंदिर के उद्घाटन का बेसब्री से इंतजार है. इसी बीच अब रामलला के मंदिर के उद्घाटन को लेकर दक्षिण कोरिया के राजदूत चांग जे-बोक बोले कि अयोध्या,भारत और साउथ कोरिया के लिए ऐतिहासिक रूप से बेहद महत्वपूर्ण है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि यदि भारत सरकार राम मंदिर के उद्घाटन का आधिकारिक निमंत्रण देगी है तो निश्चित रुप से साउथ कोरिया कार्यक्रम में शामिल होगा.

क्या बोले चांग जे-बोक?

जानकारी के मुताबिक चांग ने कहा कि, भारत और साउथ कोरिया के लिए अयोध्या बहुत महत्वपूर्ण है. भारत सरकार या यूपी सरकार को राम मंदिर उद्घाटन कार्यक्रम के बारे में विस्तृत रुप से जानकारी देनी चाहिए. यदि भारत सरकार आधिकारिक निमंत्रण कर बुलाती है तो निश्चित तौर पर दक्षिण कोरिया कार्यक्रम में शिरकत करेगा.

ये भी पढ़ें- कंगाल Pakistan भी करेगा G20 की अध्यक्षता! पूर्व PM Nawaz Sharif ने लंदन से दिया बेतुका बयान

कब होगा राम मंदिर का उद्घाटन?

बता दें कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य जोर-शोर पर चल रहा है. इस बात से कयास से लगाए जा रहे हैं कि मंदिर का उद्घाटन समारोह जनवरी 2024 के तीसरे हफ्ते में आयोजित किया जा सकता है. उद्घाटन की तारीख 21 से 23 जनवरी के बीच हो सकती है. पीएम मोदी खुद तारीख तय करेंगे क्योंकि उन्हीं के हाथों इसका उद्घाटन होगा.

पीएम मोदी ने रखी मंदिर की नींव

गौरतलब है कि राम मंदिर विवाद पर सर्वोच्च अदालत के आदेश के बाद पीएम मोदी ने अगस्त 2020 में राम मंदिर की नींव रखी थी.वहीं, विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने भी घोषणा कर दी है कि राम मंदिर उद्घाटन के दिन देश भर के सभी बड़े मंदिरों में भव्य कार्यक्रम किए जाएंगे. राम मंदिर को बनाने के लिए नेपाल से विशेष पत्थर लाए गए, जबकि महाराष्ट्र से सागौन की लकड़ी मंगाई गई. जिनपर तमिलनाडु के कारीगरों ने शानदार नक्काशी की है. उद्घाटन कार्यक्रम में कई देशों के प्रतिनिधियों के शामिल होने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें-  PM Modi ने Saudi Prince से की द्विपक्षीय वार्ता, Economic Corridor समेत इन मुद्दों पर बनी सहमति

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं. 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.