Kolkata Rape Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक महिला डॉक्टर के साथ हुई दिल दहला देने वाली घटना के बारे में प्रतिदिन नए खुलासे सामने आ रहे हैं। दुष्कर्म और हत्या की शिकार हुई महिला डॉक्टर की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में यह जानकारी मिली है कि उसे कई बार पेनिट्रेशन का सामना करना पड़ा। इसके अलावा, महिला डॉक्टर के शरीर पर कई चोट के निशान भी पाए गए हैं। रिपोर्ट से यह स्पष्ट हो रहा है कि उसके साथ कितनी बर्बरता से यौन अपराध किया गया है।
‘एंटीमॉर्टम’ का है मामला
रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि पीड़िता की मौत ‘हत्या’ और ‘एंटीमॉर्टम’ का मामला है। इससे उन दावों को भी नकार दिया गया है कि हत्या के बाद भी पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया गया था। आसान भाषा में कहें तो ‘एंटीमॉर्टम’ का मतलब ऐसे काम से है, जो किसी के मरने से ठीक पहले उसके साथ की जाए। रिपोर्ट में कहा गया है कि हत्या के इरादे से लगने वाली चोटें एंटीमॉर्टम होती हैं, जो सेक्चुअल पेनिट्रेशन को दिखा रही हैं। इसका मतलब है कि पीड़िता के साथ जबरदस्ती की गई थी।
सुबह 3 से 5 के बीच हुई पीड़िता की मृत्यु
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है कि महिला डॉक्टर की मृत्यु का समय सुबह 3 बजे से 5 बजे के बीच का है। पीड़िता के शरीर निचले और ऊपरी होंठ, नाक, गाल और निचले जबड़े शामिल हैं, बाहरी चोटें पाई गईं। उसकी खोपड़ी की टेम्पोरल हड्डी पर चोट और उसके अग्रभाग पर खून जमने की भी पुष्टि की गई है। रिपोर्ट के अनुसार, पीड़िता का मुंह बंद कर दिया गया था और उसका सिर दीवार से सटाया गया था, ताकि वह मदद के लिए चीख नहीं सके। आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व छात्र सुबर्णा गोस्वामी ने भी इस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का अध्ययन किया है। उन्होंने दावा किया कि रिपोर्ट इस बात की ओर इशारा कर रही है कि महिला के साथ कई बार यौन शोषण हुआ।
उन्होंने कहा कि रिपोर्ट इस बात का भी सबूत प्रस्तुत करती है कि पीड़िता के साथ कितनी क्रूरता बरती एक से अधिक लोग मौजूद थे, और उसे कई बार यौन हिंसा का शिकार होना पड़ा। यह अत्याचार की एक भयावहता को दर्शाता है। दुष्कर्म के बाद पहले उसकी गर्दन पर जोर डालकर उसका गला घोंटा गया और फिर हत्या के लिए गला दबाया गया।