जानिए कौन हैं गगनयान मिशन के चार एस्ट्रोनॉट, पीएम मोदी ने की मुलाकात

0

ISRO Gaganyaan Astronauts: इसरो और भारत के लिए आज बेहद खास दिन था. दरअसल आज इसरो के गगनयान मिशन के लिए चार एस्ट्रोनॉट के नाम का ऐलान हो गया. इन नामों का ऐलान खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया. उससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गगनयान मिशन के प्रगति की समीक्षा की उसके बाद उन्होंने चारों एस्ट्रोनॉट (ISRO Gaganyaan Astronauts) से मुलाकात कर उन्हें शुभकामनाएं दी. बता दें इन चारों एस्ट्रोनॉट की ट्रेनिंग रूस में हुई है वही कड़ी ट्रेनिंग के बाद ही हर एस्ट्रोनॉट के नाम पूरे हुए हैं.

क्या है नाम

जिन चार नामों का ऐलान हुआ है उनमें फायटर पायलट प्रशांत बालकृष्णन नायर, अंगद प्रताप, अजीत कृष्णन और शुभांशु शुक्ला शामिल हैं. बता दें इन चारों एस्ट्रोनॉट्स की खासियत यह है कि यह हर तरह की फाइटर जेट उड़ा चुके हैं और वह फाइटर जेट की कमी और इसकी सुविधा से पूरी तरह से वाकिफ भी है. इन चारों एस्ट्रोनॉट्स की ट्रेनिंग रूस के जियोजनी शहर में स्थित रूसी स्पेस ट्रेनिंग सेंटर में हुई है.

ये भी पढ़ें:- गूगल के एआई टूल जेमिनी ने PM Modi को लेकर कही बड़ी बात, अश्वनी वैष्णव ने दी चेतावनी

कोरोना के कारण हुआ देर

बता दें सेलेक्शन इंस्टीट्यूट ऑफ एयरोस्पेस मेडिसिन ने गगनयान मिशन के लिए एस्ट्रोनॉट चुनने के लिए ट्रायल रखा था. जिस में देश के हजारों लोगों ने हिस्सा लिया था. वही उसके बाद उनमें से टॉप 12 को चुना गया था, टॉप 12 चुने जाने के बाद कई तरह की ट्रेनिंग हुई जिसके बाद चार लोगों को चुना गया. वहीं इन चारों को ट्रेनिंग के लिए रूस भेजा गया था लेकिन कोरोना के कारण इसमें काफी विलंब हो गया. जिसके बाद साल 2021 में उनकी ट्रेनिंग पूरी हुई.

ये भी पढ़ें:- अक्षय कुमार के साथ हुआ कुछ ऐसे, बाल-बाल बचे अभिनेता, भिड़ हुई बेकाबू

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.