जानिए कहां है भुतहा जंक्शन, जहां से नहीं गुजरती कोई गाड़ी, पढ़ें ये रोचक खबर

0

Ghost Juction: विश्व में कई ऐसा स्थान है, जिसे भूत स्थान कहा जाता है, भारत में भी कई स्थान मिल जाएंगे जिसे भूतनाथ स्थान कहा जाता है. तो आइए आज आपको ब्रिटेन के एक स्थान को बताने जा रहे है, जिसे भूतिया जंक्शन कहा जाता है. बताया जाता है इकके निर्माण में लगभग 500 करोड़ रुपये खर्च हुआ है. लेकिन आज तक इस स्टेशन का इस्तेमाल नहीं किया गया है. यह सड़क अभी तक चालू नहीं की गई है.
नेशनल हाईवेज ने एम49 जंक्शन का 2019 के आखिरी में इसका निर्माण पूरा किया था, जो ब्रिस्टल के पास सेवर्न बीच और चिटरिंग के बीच में इसका निर्माण कराया गया है. बताया जाता है इसके निर्माण में लगभग 3 साल का समय लगा था. यह हाइवे एक लिंक रोड और एक्सेस रूट मार्ग को जोड़ना है.मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि, भूतिया जंक्शन को चालू करने के लिए बात चल रही है.

क्यों कहा जाता है भूतिया जंक्शन?

लोग इसका नाम सुनकर कहते है आखिर इसे भूतिया जंक्शन क्यो कहा गया है. लोग यही सोचते है भूतिया नाम होने के कारण इसे चालू नहीं किया गया है, हो सकता है इसके आसपास भूत रहता है.इसिलिए आजतक चालु नही किया गया. तो आपको बता दें कि वीरान पड़े होने के वजह से इसे घोस्ट जंक्शन यानी भूतिया जंक्शन कहा जाने लगा. रिपोर्ट के अनुसार माना जाता है इसे चालु होने के बाद भीड़भाड़ कम होगी. साइकिल मार्ग मजबूत होंगे और इससे सेवर्नसाइड इंडस्ट्रियल एस्टेट तक सीधी पहुंच हो जाएगी।

ये भी पढ़ें- IND Vs BAN: पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने बंगला खिलाड़ियों को दिया डेट का ऑफर, तोहफे में मांगी Team India की हार

अगले साल शुरु हो जाएगा भूतिया जंक्शन

साउथ ग्लॉस्टरशायर काउंसिल का कहना है कि भूतिया जंक्शन को चालू करने के लिए एप्लीकेशन मिला है, जिसे स्वीकार होने के लिए अभी इंतजार करना होगा. लेकिन माना जा रहा है कि कंस्ट्रक्शन का काम अगले साल शुरू हो जाएगा. अनुमान है कि इसे शुरू करने में एक साल का समय लग सकता है.हालांकि उनका कहना है कि अभी यह परियोजना बहुत मुश्किल है. निर्माण कार्य अगले साल शुरुआत होनी है.

ये भी पढ़ें- IND Vs BAN: टीम इंडिया से भिड़ने के लिए Bangladesh तैयार, कप्तान Shakib की नजर इस बैटर के विकेट पर

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.