Team India के लिए KL Rahul की होगी वापसी, IND-PAK मैच में सीधे लेंगे टीम में एंट्री!

0

Asia Cup 2023: भारत के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल चोट के कारण लंबे समय से बाहर हैं. हालांकि इसी बीच उनकी फिटनेस को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. जिसके मुताबिक विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल जल्द ही टीम ब्लू के लिए वापसी कर सकते हैं. बता दें कि स्टार खिलाड़ी लंबे समय से एनसीए में अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं. वहीं, समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, राहुल एशिया कप से राष्ट्रीय टीम में वापसी कर सकते हैं.

राहुल एशिया कप तक फिट हो सकते हैं

बता दें कि हाल ही में समाचार एजेंसी ने राहुल को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. एजेंसी के मुताबिक, केएल राहुल इन दिनों नेशनल क्रिकेट एकेडमी में खूब प्रैक्टिस कर रहे हैं. वह इस दौरान मैच सिमुलेशन प्रोग्राम में भी हिस्सा ले रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक, राहुल विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी बहुत अच्छे से संभाल रहे हैं. बता दें कि राहुल को आखिरी बार आईपीएल 2023 के दौरान मैदान पर देखा गया था. गौरतलब है कि राहुल को आईपीएल मैच के दौरान जांघ में चोट लग गई थी, जिसके बाद से वह लंबे समय से क्रिकेट से दूर हैं.

ये भी पढ़ें- Ladakh की सड़कों पर Rahul Gandhi ने दोड़ाई KTM Bike, जन्मदिन के मौके पर किया पिता Rajiv को याद

भारत-पाकिस्तान का मैच 2 सितंबर को होगा

एशिया कप में भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 2 सितंबर से करेगी. श्रीलंका और पाकिस्तान की संयुक्त मेजबानी में होने वाले एशिया कप में भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ होगा. भारत और पाकिस्तान के बीच यह मैच कैंडी के पल्लेकेले स्टेडियम में खेला जाएगा. पहले एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान को दी गई थी, लेकिन भारतीय टीम के पाकिस्तान जाने से इनकार करने के बाद श्रीलंका को एशिया कप का सह-मेजबान चुना गया. एशिया कप के दौरान जहां पाकिस्तान में चार मैच होने हैं, वहीं श्रीलंका में अलग-अलग जगहों पर कुल नौ मैच खेले जाएंगे.

ये भी पढ़ें- Karan Sangwan के बाहर होने से बढ़ी सियासी हलचलबातचीत में टीचर ने जताया दुखबताई बड़ी वजह

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.