Boxing Day Test में KL Rahul ने खेली करियर की यादगार पारी, मुश्किल हालात में लगाया शानदार शतक

0

KL Rahul IND vs SA 1st Test: टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच सेंचुरियन में खेला जा रहा है. जहां टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया की पहली पारी 245 रन पर सिमट गई. भारतीय टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul IND vs SA 1st Test) ने मुश्किल परिस्थितियों में टीम के लिए बेहतरीन शतक लगाया. वहीं दक्षिण अफ्रीका के लिए तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने 5 भारतीय बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया.

केएल राहुल का साहसिक शतक

सेंचुरियन के मैदान पर केएल राहुल का यह दूसरा शतक है. उनके इस साहसिक शतक की मदद से टीम इंडिया ने पहली पारी में 245 रन बनाने में कामयाब रही. राहुल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 133 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. यह उनके टेस्ट करियर का 8वां शतक रहा है. उनके अलावा टीम के लिए दूसरे सर्वाधिक स्कोरर विराट कोहली रहे जिन्होंने 38 रनों की पारी खेली. जिसके बाद राहुल ने पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ मिलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. बता दें कि पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 8 विकेट के नुकसान पर 208 रन बनाए थे. अफ्रीका के लिए स्टार गेंदबाज कगिसो रबाडा ने 5 विकेट लिए थे.

ये भी पढ़ें- Covid New Variant JN 1: देश में पैर पसार रहा Corona, पिछले 24 घंटे में 529 नए केस, इन राज्यों में मिले इतने केस

बॉक्सिंग डे टेस्ट से है खास कनेक्शन

केएल राहुल ने 2 साल बाद इसी टीम के खिलाफ इसी मैदान पर अपने टेस्ट शतक के सूखे को खत्म किया. विदेशी धरती पर राहुल का यह सातवां शतक है. केएल राहुल ने बॉक्सिंग डे टेस्ट में शतक जड़ा. बॉक्सिंग डे टेस्ट से उनका खास कनेक्शन है. राहुल के टेस्ट करियर की शुरुआत बॉक्सिंग डे टेस्ट से हुई. इससे पहले उन्होंने 2021 और 2014 में बॉक्सिंग डे टेस्ट में भी शतक लगाने का कारनामा किया था. अब उनकी ये पारी भी बॉक्सिंग डे के मौके पर आई है.

ये भी पढ़ें- घने कोहरे के कारण MP-UP समेत 3 एक्सप्रेसवे पर टकराईं दर्जनों गाड़ियां, 3 की मौत, कई घायल

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.