KL Rahul IND vs SA 1st Test: टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच सेंचुरियन में खेला जा रहा है. जहां टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया की पहली पारी 245 रन पर सिमट गई. भारतीय टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul IND vs SA 1st Test) ने मुश्किल परिस्थितियों में टीम के लिए बेहतरीन शतक लगाया. वहीं दक्षिण अफ्रीका के लिए तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने 5 भारतीय बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया.
A magnificent CENTURY for @klrahul 👏👏
He's stood rock solid for #TeamIndia as he brings up his 8th Test 💯
His second Test century in South Africa.#SAvIND pic.twitter.com/lQhNuUmRHi
— BCCI (@BCCI) December 27, 2023
केएल राहुल का साहसिक शतक
सेंचुरियन के मैदान पर केएल राहुल का यह दूसरा शतक है. उनके इस साहसिक शतक की मदद से टीम इंडिया ने पहली पारी में 245 रन बनाने में कामयाब रही. राहुल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 133 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. यह उनके टेस्ट करियर का 8वां शतक रहा है. उनके अलावा टीम के लिए दूसरे सर्वाधिक स्कोरर विराट कोहली रहे जिन्होंने 38 रनों की पारी खेली. जिसके बाद राहुल ने पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ मिलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. बता दें कि पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 8 विकेट के नुकसान पर 208 रन बनाए थे. अफ्रीका के लिए स्टार गेंदबाज कगिसो रबाडा ने 5 विकेट लिए थे.
📸📸💯@klrahul 🙌🙌#SAvIND pic.twitter.com/lBEC4UisFa
— BCCI (@BCCI) December 27, 2023
बॉक्सिंग डे टेस्ट से है खास कनेक्शन
केएल राहुल ने 2 साल बाद इसी टीम के खिलाफ इसी मैदान पर अपने टेस्ट शतक के सूखे को खत्म किया. विदेशी धरती पर राहुल का यह सातवां शतक है. केएल राहुल ने बॉक्सिंग डे टेस्ट में शतक जड़ा. बॉक्सिंग डे टेस्ट से उनका खास कनेक्शन है. राहुल के टेस्ट करियर की शुरुआत बॉक्सिंग डे टेस्ट से हुई. इससे पहले उन्होंने 2021 और 2014 में बॉक्सिंग डे टेस्ट में भी शतक लगाने का कारनामा किया था. अब उनकी ये पारी भी बॉक्सिंग डे के मौके पर आई है.
Centurion at Centurion once again! 🫡#KLRahul, TAKE A BOW!#TeamIndia's new keeper-batter rises to the occasion & brings up a memorable ton under tough circumstances.
His success mantra – Always #Believe!
Tune in to #SAvIND 1st Test
LIVE NOW | Star Sports Network pic.twitter.com/tYoDZNNJsV— Star Sports (@StarSportsIndia) December 27, 2023
ये भी पढ़ें- घने कोहरे के कारण MP-UP समेत 3 एक्सप्रेसवे पर टकराईं दर्जनों गाड़ियां, 3 की मौत, कई घायल
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.