New Zealand Announce WC squad: वनडे विश्व कप 2023 के लिए न्यूजीलैंड की टीम की घोषणा कर दी गई है. जहां अनुभवी खिलाड़ी केन विलियमसन की 15 सदस्यीय टीम में वापसी हुई है. इसके साथ ही टीम में 2019 वर्ल्ड कप के स्टार खिलाड़ी जिमी नीशम की भी टीम में एंट्री हुई है.
विलियमसन की न्यूजीलैंड टीम में वापसी
ब्लैककैप्स ने आगामी विश्व कप के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है. जहां चोट के कारण लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे कीवी कप्तान केन विलियमसन की वापसी हो गई है. बता दें कि केन विलियमसन आईपीएल के दौरान चोटिल हो गये थे जिसके चलते वह काफी समय से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर थे. वहीं इस बात से कोई गुरेज नहीं कि उनकी वापसी से टीम को मजबूती मिली है. केन के अलावा टीम में पहली बार छह ऐसे खिलाड़ियों को शामिल किया गया है जो इस साल अक्टूबर में अपना पहला 50 ओवर का विश्व कप खेलेंगे. इसमें मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, डेरिल मिशेल और ग्लेन फिलिप्स जैसे महान खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं।
दो भारतीय भी हैं शामिल
न्यूजीलैंड टीम में स्पिन गेंदबाजी की बात करें तो इसके लिए दो भारतीय मूल के खिलाड़ियों पर चयनकर्ताओं ने विश्वास जताया है. टीम में रचिन रवींद्र का नाम है जिनके पिता भारतीय हैं. वहीं स्पिन गेंदबाजी को लीड करने का जिम्मा पंजाब के लुधियाना से ताल्लुक रखने वाले ईश सोढ़ी पर होगा.
ये भी पढ़ें- IND-PAK मैच के दौरान Shaheen Afridi ने दिखाई जिंदादिली, Jasprit Bumrah को दिया बड़ा तोहफा
वनडे विश्व कप 2023 न्यूजीलैंड टीम:
केन विलियमसन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउथी, विल यंग.
ये भी पढ़ें- PM Modi ने Saudi Prince से की द्विपक्षीय वार्ता, Economic Corridor समेत इन मुद्दों पर बनी सहमति
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.